Latest News नयी दिल्ली

J&K: कांग्रेस बोली- खोखला था सरकार का दावा, धारा 370 हटने के बाद भी घाटी में आतंक बरकरार


श्रीनगर: कश्मीर के नौगाम में बीजेपी नेता के घर पर हुए हमले को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पिछले तीन दशको से पुलिस अपनी हर वार्षिक रिपोर्ट में यह दावा करती आई है कि प्रदेश में 200 से 250 आतंकी सक्रिय तो किस आधार पर प्रदेश में स्थिति सामान्य होने का दावा किया जा रहा है?

कांग्रेस ने की अनवर खान के घर पर हुए हमले की निंदा

प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर ने कश्मीर में बीजेपी नेता अनवर खान के घर पर हुए हमले की निंदा की. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर एक संवेदनशील प्रदेश है और यहां के हालातों को ठीक करने के लिए सरकार को विशेष कदम उठाने होंगे. मीर ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश से धारा 370 को हटाने समय यह दावा किया गया था की इससे जम्मू कश्मीर में आतंकवाद में कमी आएगी और शांति स्तापित होगी. लेकिन स्थिति विपरीत है.

उन्होंने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पिछले तीन दशकों से हार साल पुलिस अपनी वार्षिक रिपोर्ट में प्रदेश में 200 से 250 आतंकी सक्रिय होने का दावा कर रही है और यह संख्या अभी भी उतनी हीं है. मीर ने कहा कि इन आंकड़ों को जम्मू कश्मीर पुलिस जारी करती है और यह आंकड़े सरकारी है जिनका साफ मतलब है कि धारा 370 हटाने का असर आतंकवाद पर नहीं पड़ा है और आतंकी अभी भी सक्रिय है.

महंगाई के खिलाफ सफल रहा कांग्रेस का आंदोलन

मीर ने कहा कि कांग्रेस ने 15 फरवरी से प्रदेश भर में 31 मार्च तक आन्दोल किया जो पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ था. कांग्रेस ने दावा किया कि कई दशकों से ऐसा आंदोलन प्रदेश में नहीं हुआ, जिसमें लोगो का भरपूर सहयोग मिला. कांग्रेस ने कहा कि इस आंदोलन में जितना सरकार ने कांग्रेस को रोकने की कोशिश की पार्टी को उतना समर्थन मिला और यह आंदोलन आगे बढ़ा.