News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

JNU Violence: वामपंथी छात्र संगठनों के 14 छात्र-छात्राओं के खिलाफ FIR, एबीवीपी ने दी थी शिकायत


नई दिल्ली, । रामनवमी की पूजा में अड़चन डालने को लेकर जेएनयू में हुए विवाद का मामला तुल पकड़ते जा रहा है। इस मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व वामपंथी दोनों छात्र संगठनों की शिकायतों पर वसंतकुंज उत्तरी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। एबीवीपी के जेएनयू छात्र इकाई के पूर्व अध्यक्ष शिवम चौरसिया की शिकायत पर दर्ज मुकदमे में वामपंथी छात्र संगठनों के 14 छात्र-छात्राओं को नामजद किया गया है। आरोपित छात्र-छात्राओं ने पूजा वूजा बंद करो व रामनवमी की पूजा नहीं चलेगी आदि कई आपत्तिजनक नारे लगाए थे। पुलिस अभी इन आरोपित छात्र-छात्राओं के खिलाफ गिरफ्तारी की कार्रवाई नहीं की है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक इन्हें पहले पूछताछ में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा जाएगा। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मुकदमे में वामपंथी संगठन के जिन छात्र-छात्राओं को नामजद किया गया है उनके नाम अनधा प्रदीप, स्वाति सिंह, आदित्य गवरू, सारिका, उमेश यादव, अपेक्षा प्रियदर्शी, अनिकेत झानाधने, मसूद खान, अंकित कुमार, रोगिब, नवीन कुमार, फारूक आलम, धनंजय व मधुरिमा कुंडु, आदित्य व प्रभांसू शामिल है।

एबीवीपी की शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 10 अप्रैल को कावेरी छात्रावास के छात्रों द्वारा रामनवमी की पूजा आयाेजित की गई थी। जिसका विरोध वामपंथी संगठन आइसा, एसएफआइ, बासो, कलेक्टिव एनएसयूआइ ने सुबह से शुरू कर दिया था। वार्डन के नाम से पूजा न करने के फर्जी नोटिस लगा दिया गया था। पूजा दोपहर तीन बजे सुबह होनी थी। विरोध प्रदर्शन व बाधा डालने के कारण शाम पांच बजे पूजा शुरू हुई। पूजा के दौरान वामपंथी संगठनों द्वारा पूजा वूजा बंद करो, रामनवमी की पूजा नहीं चलेगी के नारे लगाए गए। पूजा में शामिल छात्रों को डराया धमकाया गया।