Latest News उत्तर प्रदेश कानपुर राष्ट्रीय लखनऊ

Kanpur : वीभत्स, घृणित और दुर्दशा की इंतेहा, गायों की नांद में कुत्ते नोंच रहे गोमांस


घाटमपुर, । गांव-गांव बनी गोशालाओं में गोवंशी की दुर्दशा से कोई अनजान नहीं है। लेकिन, शनिवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रचिलित हुए वीडियो ने दुर्दशा की भी इंतेहा पार कर दी। वीडियो में गायों की नांद में चारे की जगह गोवंशी का मांस पड़ा है और कुत्ते उसे नोंच रहे हैं। प्रचलित वीडियो भीतरगांव ब्लाक के अरंझामी ग्राम पंचायत के बनकटा गांव स्थित गोशाला का बताया जा रहा है। हालांकि, दैनिक जागरण इसकी पुष्टि नहीं करता है।

घाटमपुर के बनकटा गांव का बताया जा रहा है वीड‍ियो

वायरल वीडियो में पीछे से कुछ लोगों की आवाज भी आ रही है। पीछे कोई कहता है कि किसी गोवंशी के बच्चे को कुत्तों ने शिकार बनाया है। यह भी आवाज आती है अब इस नांद में मवेशी चारा कैसे खाएंगे? बनकटा गांव के एक ग्रामीण से फोन पर संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि गोशाला दुर्दशा का शिकार है। शनिवार को गोशाला में एक गोवंशी का बच्चा मरा। कुत्ते नोंचकर उसे खाने लगे। जब लोगों ने देखा तो कुत्ते मांस और हड्डी लेकर नांद पर बैठे थे, जिसके बाद उन्हें भगाया गया।

प्रधान बोले- सब खुला पड़ा कुत्ते तो घुस ही जाएंगे

बनकटा प्रधान राकेश यादव से जब बात हुई तो उन्होंने वीडियो के मामले में अनभिज्ञता जताई। फिर कहा कि सब खुला पड़ा कुत्ते तो घुस ही जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनके यहां कुछ ऐसा नहीं हुआ है। एसडीएम नर्वल गुलाब अग्रहरि का कहना है कि मामला जानकारी में नहीं है। अगर ऐसा मामला सामने आता है तो जांच कराई जाएगी।

लगातार दुर्दशा, अखबारों में छपा तभी अधिकारी जगे

बीते साल अगस्त के महीने में बिरहर स्थित गोशाला में तीन गायों की मौत हुई थी। जिम्मेदारों ने शवों का निस्तारण करने के बजाय उन्हें सड़ने के लिए छोड़ दिया। वीडियो प्रचलित और अखबारों में खबर छपी तो जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया। जांच के बाद सचिव को निलंबित किया गया और प्रधान के अधिकार छीन लिए गए। इसी तरह बिधनू ब्लाक के भैरमपुर गांव स्थित गोशाला में गोवंशियों के शवों का सही से निस्तारण का मामला आया था। गोशाला में भी गायों के चारे पानी ठीक इंतजाम नहीं था। दैनिक जागरण में खबर प्रकाशित होने के बाद एसडीएम सदर ने सचिव को नोटिस दी थी। इसके बाद गोशाला में पूरे इंतजाम कराए गए थे।