- केरल सरकार ने गुरुवार राज्य के स्कूलों के लिए 1 जून से ऑनलाइन कक्षाएं फिर से शुरू करने की घोषणा की. इस संबंध में राज्य के शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने घोषणा करते हुए कहा कि “कोविड -19 महामारी की चलते इस साल भी न्यू एकेडमिक ईयर 1 जून से ऑनलाइन मोड में शुरू होगा. इसके साथ ही, 1 जून से शुरू होने वाली कक्षाएं छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाने पर अधिक महत्व देंगी.”
डिजिटल मोड में शुरू होगा न्यू एकेडमिक ईयर
राज्य के शिक्षा मंत्री ने कहा कि, “कोरोना के कहर को देखते हुए फिलहाल कक्षाओं में लौटने के बारे में सोचने का कोई तरीका नहीं है और इसलिए पिछले शैक्षणिक वर्ष की तरह इस बार भी यह डिजिटल मोड में ही शुरू होगा. हमने पिछले साल उन छात्रों के लिए डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की व्यवस्था की थी जो उन्हें वहन नहीं कर सकते थे. यदि कोई डिफेक्टिव है तो हम उन्हें ठीक करने में भी मदद करेंगे. शिक्षक और शिक्षक संगठन इस मोर्चे पर मदद के लिए आगे आए हैं.”
पहली बार शिक्षा क्षेत्र में प्रवेश कर रहे बच्चो के लिए वेलकम फंक्शन होगा
शिक्षा मंत्री ने ये भी कहा कि पहली बार एजुकेशन फिल्ड में प्रवेश करने वाले बच्चों का वार्षिक स्वागत समारोह भी आयोजिक होगा. इसके साथ ही इन बच्चों की एनर्जी को बूस्ट करने के लिए मुख्यमंत्री के साथ कुछ सुपरस्टार उनके स्वागत के लिए ऑनलाइन मौजूद रहेंगे.
ऑनलाइन कक्षाओं को दिया जाएगा महत्व
इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि पिछले साल टीवी चैनलों के माध्यम से कक्षाओं को अधिक प्रमुखता दी गई थी. लेकिन इस साल शिक्षक ऑनलाइन कक्षाओं और उनके और छात्रों के बीच बातचीत को अधिक महत्व देंगे.