News TOP STORIES नयी दिल्ली बंगाल राष्ट्रीय

Kolkata : ‘मुझे आपका कोई जवाब नहीं मिला’ CM ममता ने फिर लिखी PM मोदी को चिट्ठी


नई दिल्ली। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म को लेकर सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने एक बार फिर पीएम मोदी (PM Modi) को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने इस मामले में आरोपी को कड़ी सजा दिलाने का अनुरोध किया है।

सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि इससे पहले भी उन्होंने पीएम मोदी से अनुरोध किया था कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले हालांकि, अभी तक उनके पत्र का जवाब नहीं आया है।

पिछली चिट्ठी का अब तक नहीं मिला कोई जवाब: ममता बनर्जी

सीएम ममता बनर्जी ने पत्र में लिखा,”मैंने इस मामले में अपराधियों को कड़ी सजा देने की आवश्यकता के बारे में बताया गया है। इस तरह के संवेदनशील मुद्दे पर आपकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला।”

सीएम ने पत्र में आगे लिखा,”महिला एवं बाल विकास मंत्री से जवाब प्राप्त हो गया है, जिसमें पत्र में उठाए गए मुद्दे की गंभीरता का बमुश्किल ही उल्लेख किया गया है। “मेरा मानना है कि इस सामान्य उत्तर को भेजते समय विषय की गंभीरता और समाज के लिए इसकी प्रासंगिकता को पर्याप्त रूप से नहीं समझा गया है। इतना ही नहीं, मैं इस क्षेत्र में हमारे राज्य द्वारा पहले से की गई कुछ पहलुओं का भी उल्लेख करना चाहूंगी, जिन्हें उत्तर में अनदेखा किया गया है।”

बंगाल सरकार ने 10 विशेष POCSO अदालतों को मंजूरी दी: ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार ने 10 विशेष POCSO अदालतों को मंजूरी दी है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य भर में 88 फास्ट-ट्रैक विशेष अदालतें और 62 POCSO-नामित अदालतें चल रही हैं, जिनका पूरा वित्तपोषण राज्य सरकार करती है और निगरानी और मामले के निपटारे का पूरा प्रबंधन इन अदालतों द्वारा किया जाता है।

सीएम ममता ने केंद्र पर लगाया बंगाल को अशांत करने का आरोप

कुछ दिनों पहले तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस पर एक रैली में ममता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम लेकर आरोप लगाया कि आरजी कर मामले में कुछ लोग अपनी पार्टी का इस्तेमाल करके बंगाल को अशांत करने के लिए आग लगवाने की कोशिश कर रहे हैं।

ममता बनर्जी ने कहा, “याद रखिए, अगर आपने बंगाल को जलाया तो असम, नॉर्थ-ईस्ट, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और दिल्ली भी जलेंगे। हम आपकी (पीएम) कुर्सी हिला देंगे।”