Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

Baghpat : प्रापर्टी के लालच में ‘रिश्ताें का कत्ल’, पहले गला घाेंटा फिर सूटकेस में बंदकर जलाया


बागपत। नोएडा की युवती मनीषा की हत्या का पुलिस ने आरोपित भाई व भाभी को गिरफ्तार कर 72 घंटे में राजफाश कर दिया है। दोस्ती में बाधक बनने और करोड़ों की संपत्ति के लिए मकान में ही युवती की सोते हुए दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या की थी। शव को सूटकेस में बंद करके सिसाना गांव में कार से लाकर ज्वलनशील पदार्थ से जलाया था।

पवन और शिखा में थी दोस्ती

एसपी अर्पित विजयवर्गीय के मुताबिक पकड़े गए आरोपित विवेक उर्फ मनीष चौहान व उसकी पत्नी शिखा निवासी ग्राम सदरपुर सेक्टर-45 (गौतमबुद्धनगर) हैं। पूछताछ में पता चला कि ग्राम सिसाना के युवक पवन की शिखा के साथ कई वर्षों से दोस्ती थी तथा घर पर आना-जाना था। जिसका मनीषा (शिखा की ननद) विरोध करती थी।

मनीषा ने शिखा व पवन के बीच बातचीत संबंधी कुछ वीडियो व चैट मोबाइल से बरामद कर गोपनीय रूप से अपने स्वजन को उपलब्ध कर दी थी। इस वजह से शिखा व मनीषा के बीच अनबन रहती थी।

मनीषा से की जाती थी मारपीट

मनीषा के नाम अपने पिता स्व. हर्षवर्धन चौहान की कुछ पैतृक संपत्ति भी है। पवन व शिखा की दोस्ती में बाधक बनने व संपत्ति के लिए मनीषा से मारपीट की जाती थी। इसी के चलते योजनाबद्ध तरीके से मनीष, शिखा व पवन ने मिलकर एक नवंबर की रात मकान में गला घोंटकर मनीषा की हत्या की तथा शव को ठिकाने लगाने के लिए पवन सूटकेस में अपने सोनीपत के रिश्तेदार की स्विफ्ट कार से ग्राम सिसाना लेकर आया। पहचान छिपाने के लिए ज्वलनशील पदार्थ डालकर श्मशान स्थल के निकट मनीषा के शव को जलाया।

ग्रामीणों को आते देख पवन मनीषा का अधजला शव छोड़कर कार लेकर फरार हो गया था। आरोपित मनीष व शिखा को अदालत में पेश किया। आरोपितों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। आरोपित पवन की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम

एसपी ने घटना का सफल राजफाश करने पर कोतवाली पुलिस, क्राइम ब्रांच व सर्विलांस सेल के पुलिसवालों को 25 हजार रुपये से पुरस्कृत किया है।