Latest News उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Kushinagar Airport: कल से आम यात्र‍ियों के ल‍िए खुल जाएगा कुशीनगर एयरपोर्ट


कुशीनगर, । जेवर एयरपोर्ट का श‍िलान्‍यास पीएम गुरुवार को कर रहे हैं। इस एयरपोर्ट के बन जाने के बाद पश्‍च‍िमी उत्‍तर प्रदेश के यात्रियों को काफी सहूल‍ियत म‍िलेगी। इसके ल‍िए लोगों को प्रतीक्षा करने पड़ेगी लेक‍िन पूर्वांचल के लोगों को पीएम मोदी पहले ही कुशीनगर एयरपोर्ट का उपहार दे चुके हैं। कुशीनगर एयरपोर्ट पर शुक्रवार से यात्री व‍िमान उतरने शुरू हो जाएंगे। कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 26 नवंबर को दिल्ली से स्पाइस जेट की पहली कामर्शियल फ्लाइट आएगी।

‘वाटर कैनन सैल्यूट’ से होगा स्‍वागत

इसका स्वागत ‘वाटर कैनन सैल्यूट’ से किया जाएगा। एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया व विमानन कंपनी स्पाइस जेट के अधिकारी फ्लाइट संख्या एसजी-2987 की सुरक्षित लैड‍िंग व पुन: दिल्ली वापसी की फ्लाइट संख्या एसजी-2988 के सुरक्षित टेकआफ की तैयारियों में जुटे हैं। एयरपोर्ट पर एयरलाइन की पहली या आखिरी उड़ान पर या किसी खास एयरक्राफ्ट की पहली या आखिरी उड़ान अथवा विशेष अवसर को यादगार बनाने के लिए ‘वाटर कैनन सैल्यूट’ दिया जाता है। यह अपने आप में काफी आकर्षक होता है।

लैंड किए विमान को रन-वे के दोनों तरफ से फायर ब्रिगेड के उपकरणों से पानी की बौछार की जाएगी। पानी की तेज धार से एक आर्च बनाया जाएगा, जिसके नीचे से विमान गुजरेगा। सूर्य की किरणों के कारण यह इंद्रधनुष की तरह आकर्षक दिखाई देता है।