News TOP STORIES नयी दिल्ली पटना बिहार राष्ट्रीय

Lalan Singh के इस्तीफे को लेकर अटकलें तेज, JDU में होगा ‘बड़ा खेला’


पटना। जनता दल यूनाइटेड में सबकुछ ठीक नहीं है। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि पिछले कुछ दिनों से चल रही सियासी अटकलें इस बात की गवाह हैं। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से ललन सिंह की इस्तीफे की खबरों को लेकर अटकलबाजी का दौर भी जारी है। माना जा रहा है कि 29 दिसंबर को जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बड़ा फैसला हो सकता है। इस बीच मंत्री श्रवण कुमार ने काफी कुछ क्लियर कर दिया है।

पत्रकारों के सवाल कि क्या जदयू में कुछ बड़ा होने वाला है? इस पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जदयू में हमेशा बड़ा ही होता है, जदयू में कुछ भी छोटा नहीं होता है। उन्होंने कहा कि जेडीयू का दायरा आज बढ़ता जा रहा है। जदयू के नेता नीतीश कुमार की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है।

ललन सिंह के इस्तीफे की खबरों पर क्या बोले मंत्री?

पत्रकारों ने जब ललन सिंह के इस्तीफे को लेकर सवाल पूछा तो श्रवण कुमार ने कहा कि यह बैठक में तय होता है। वहां बड़े नेता सारे फैसले करेंगे। राष्ट्रीय परिषद की बैठक में ही सबकुछ तय होगा। हम तो एक सदस्य की हैसियत से वहां जा रहे हैं। अगर कोई एजेंडा आएगा तो उस पर बातचीत होगी।

विजय चौधरी ने क्या कहा था?

इससे पहले कल विजय चौधरी ने ललन सिंह के इस्तीफे पर अपडेट दिया था। उन्होंने कहा था कि अभी तय पार्टी में ऐसी कोई चर्चा नहीं है और ना ही इस्तीफे की किसी को जानकारी है। इस दौरान उन्होंने सुशील मोदी के दावे पर भी प्रतिक्रिया दी थी, जिसमें बीजेपी नेता ने कहा था कि ललन सिंह लालू यादव से नजदीकी भारी पड़ेगी। विजय चौधरी ने कहा था कि इसमें कोई सच्चाई नहीं और बेफिजूल की बात है।