ली ने 2013 में बांग्लादेश के खिलाफ अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत टी20 मैच से की थी। बड़े-बड़े शाट्स लगाने के लिए जानी जाने वाली ली ने साउथ अफ्रीका के लिए 2 टेस्ट, 100 वनडे और 82 टी20 मैचों में क्रमश: 42, 3,315 और 1,896 रन बनाए थे।
वनडे क्रिकेट में वह साउथ अफ्रीकी की तरफ से ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। पहले नंबर पर मिगनोन डु प्रीज का नाम है। ओपनिंग करने वाली ली ने अपने क्रिकेट करियर में 3 शतक और 23 अर्धशतकीय पारी खेली है। टी20 में उनके नाम 1 शतक और 13 अर्धशतक है।
रिटायरमेंट के बाद ली की प्रतिक्रिया
ली ने एक बयान में कहा, “मैं बहुत सारी मिली-जुली भावनाओं के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करती हूं। बहुत कम उम्र से ही मैंने क्रिकेट को जिया है और अपने देश का प्रतिनिधित्व करना चाहती थी। “पिछले 8 वर्षों में मैं उस सपने को जीने में कामयाब रही और मुझे लगता है कि मैंने प्रोटियाज को वह सब कुछ दिया जो मैं कर सकता थी।”