नई दिल्ली, । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई बहस का जवाब दिया। उन्होंने कांग्रेस को अहंकारी बताते हुए कहा कि जब पूरी दुनिया महामारी से जूझ रही थी तब विपक्षी पार्टी की ओर से इस संकट के समय का इस्तेमाल दलगत राजनीति के लिए किया गया। कोरोना संकट के वक्त जब देश लाकडाउन का पालन कर रहा था और विश्व स्वास्थ्य संगठन यह सलाह दे रहा था कि जो जहां हैं वहीं रुके तब कांग्रेस के लोगों ने सारी हदें पार करते हुए रेलवे स्टेशनों पर लोगों को घर वापसी के लिए उकसाने का काम किया।
पूरी एकजुटता और ताकत के साथ खड़ा है राष्ट्र
राहुल के बयान पर पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज राष्ट्र पूरी एकजुटता और ताकत के साथ खड़ा है। जब हमारे सीडीएस जनरल बिपिन रावत का हेलिकाप्टर हादसे में अकस्मात निधन हुआ और जब उनका पार्थिव शरीर तमिलनाडु में हवाई अड्डे पर ले जाने के लिए रास्ते से गुजर रहा था तो मेरे तमिल भाई और बहनें लाखों की संख्या में घंटो तक कतार में सड़क पर खड़े थे। हर तमिलवासी गौरव के साथ हाथ ऊपर करके आंख में आंसू लिए कहता देखा गया- वीर वननकम, वीर वननकम।
कांग्रेस के DNA में विभाजनकारी मानसिकता
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- आज विभाजनकारी मानसिकता कांग्रेस के DNA में घुस गई है। कांग्रेस की नीति ‘फूट डालो राज करो’ है। अंग्रेज चले गए लेकिन बांटो और राज करो की नीति को कांग्रेस ने अपना चरित्र बना लिया है। इसलिए ही आज कांग्रेस टुकड़े टुकड़े गैंग की लीडर बन गई है। कांग्रेस पार्टी का सत्ता में आने की इच्छा खत्म हो चुकी है। उसे लगता है कि जब कुछ मिलने वाला नहीं है तो कम से कम बिगाड़ तो दो। कांग्रेस आज इसी दर्शन पर चल रही है।
राहुल गांधी के सियासी हमलों पर पलटवार करते हुए पीएम मोदी ने विष्णु पुराण के एक श्लोक का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा- हमारे यहां विष्णु पुराण में कहा गया है
उत्तरं यत समुद्रस्य हिमाद्रेश्चैव दक्षिणम्।
वर्षं तद् भारतं नाम भारती यत्र सन्ततिः।।
यानि समुद्र के उत्तर में और हिमालय के दक्षिण में जो देश है उसे भारत कहते हैं और उसकी संतानों को भारती कहते हैं।
इसलिए हुई आपकी दुर्दशा
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा- इस देश का गरीब इतना विश्वासघाती नहीं है कि कोई सरकार उसकी भलाई के काम करे और वो फिर उसको ही सत्ता से बाहर करे। आपकी ये दुर्दशा इसलिए आई क्योंकि आपने मान लिया था कि नारे देकर गरीबों को अपने चंगुल में फंसाएं रखोगे लेकिन गरीब जाग गया, वो आपको पहचान गया।
दिलाई नेहरू की याद
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने ‘गरीबी हटाओ’ नारे के कारण कई चुनाव जीते लेकिन ऐसा करने में असफल रहे। फिर देश के गरीबों ने उनको वोट दिया। महंगाई पर देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने लाल किले से कहा था- ‘कभी-कभी कोरिया में लड़ाई भी हमें प्रभावित कर देती है। यही नहीं अमेरिका में भी किसी तरह की अशांति की वजह से महंगाई भी होती है।
पी चिदंबरम पर भी हमला
पीएम मोदी ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि पी चिदंबरम इन दिनों अखबारों में अर्थव्यवस्था पर लेख लिख रहे हैं। सन 2012 में उन्होंने कहा था। जनता परेशान नहीं है जब उन्हें पानी की बोतल पर 15 व आइसक्रीम पर 20 रुपए खर्च करने पड़ते हैं लेकिन जब गेहूं और चावल की कीमत में एक रुपए की बढ़ोतरी हुई तो जनता बर्दाश्त नहीं कर सकती है। 2011 में तत्कालीन वित्तमंत्री जी ने लोगों से बेशर्मी के साथ कह दिया था कि महंगाई कम करने के लिए किसी अलादीन के जादू की उम्मीद न करें।
आज मोदी ने बड़ी ताकतों को चुनौती दी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा- मैं जानता हूं कि रक्षा सौदों में कितनी बड़ी ताकतें अच्छे-अच्छों को खरीद लेती थीं। आज उन्हीं ताकतों को मोदी ने चुनौती दी है इसलिए मोदी पर उनका गुस्सा होना भी स्वाभाविक है। यह गुस्सा समय समय पर प्रकट भी होता रहता है।
हम भारत में ही बनाएंगे रक्षा उपकरण
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- इस बजट में भी हमने प्रावधान किया है कि ज्यादा से ज्यादा रक्षा उपकरण हम भारत में ही बनाएंगे। रक्षा उपकरण भारतीय कंपनियों से ही खरीदेंगे। रक्षा उपकरणों को बाहर से लाने के रास्ते बंद करने की दिशा में हम कदम बढ़ाएंगे। आज हम हमारी सेनाओं की जरूरतों को पूरी करने के अलावा हम एक बड़ा डिफेंस एक्सपोर्टर बनने का सपना लेकर चल रहे हैं। मुझे विश्वास है कि ये संकल्प भी पूरा होगा।
दूसरों पर निर्भर होकर नहीं की जा सकती देश की सुरक्षा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहले रक्षा उपकरणों को खरीदने के लिए वर्षों तक प्रक्रिया चलती थी। जब फाइनल निर्णय होता था, तब तक वो चीज पुरानी हो जाती थी, हम पैसे देते थे। हमनें इन सारी प्रक्रियाओं को आसान बनाया। दूसरों पर निर्भर होकर इस देश की सुरक्षा निश्चित नहीं कर सकते। रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर होना राष्ट्रसेवा का बहुत बड़ा काम है। मैं देश के नौजवानों से भी आह्वान करता हूं कि आप अपने करियर में इस क्षेत्र को चुनिये, हम ताकत के साथ खड़े होंगे।
रक्षा क्षेत्र को देखें तो खुल जाती है आपकी पोल
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा- जिन्होंने 50 वर्षों तक देश की सरकारें चलाई, मेक इन इंडिया को लेकर उनका क्या रवैया था। इसके लिए सिर्फ डिफेंस सेक्टर को हम देखें तो सारी बातें समझ आती हैं कि वो क्या करते थे, कैसे करते थे, क्यों करते थे और किसके लिए करते थे।
कुछ लोगों को युवाओं को डराने में आनंद आता है
पीएम मोदी ने कहा- कुछ लोगों को देश के नौजवानों को, देश के उद्योगपतियों को, देश के वेल्थ क्रिएटर्स को डराने और भयभीत करने में आनंद आता है लेकिन देश का नौजवान उनकी बातें सुन नहीं रहा है इसीलिए देश आगे बढ़ रहा है।
कुछ लोगों को ‘मेक इन इंडिया’ से दिक्कत
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ लोगों को ‘मेक इन इंडिया’ से दिक्कत है क्योंकि उनके लिए इसका मतलब है कि भ्रष्टाचार नहीं होगा। वे पैसा नहीं जुटा पाएंगे। हमनें रक्षा के विभाग से जुड़े सभी लंबित मुद्दों को हल करने का प्रयास किया है। कुछ लोग मानते हैं कि केवल सरकारें ही सभी समस्याओं का समाधान नहीं कर सकती हैं। साल 2014 से पहले हमारे देश में सिर्फ 500 स्टार्ट-अप थे लेकिन पिछले सात वर्षों में देश में 60 हजार से अधिक स्टार्ट-अप काम कर रहे हैं। यह हमारे युवाओं की ताकत को दर्शाता हैं।
कुछ लोग बदल नहीं पाए गुलामी की मानसिकता
प्रधानमंत्री ने कहा कि सैकड़ों वर्षों का गुलामी कालखंड, उसकी जो मानसिकता है, वो आजादी के 75 साल के बाद भी कुछ लोग बदल नहीं पाए हैं। यह गुलामी की मानसिकता किसी भी राष्ट्र की प्रगति के लिए बहुत बड़ा संकट होती है। हमनें गरीब श्रमिकों के लिए दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए हैं। आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के तहत हजारों लाभार्थियों के खातों में हमने सीधे पैसे ट्रांसफर किए।
छोटे किसानों को सशक्त बनाना जरूरी
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इतने वर्षों तक देश पर राज करने वाले और महल जैसे घरों में रहने के आदी लोग, छोटे किसान के कल्याण की बात करना भूल गए हैं। भारत की प्रगति के लिए छोटे किसान को सशक्त बनाना जरूरी है। छोटा किसान ही भारत की तरक्की को मजबूत करेगा। अगर गरीबी से मुक्ति चाहिए तो हमें छोटे किसानों को मजबूत बनाना होगा। छोटा किसान मजबूत होगा तो छोटी जमीन को भी आधुनिक करने की कोशिश करेगा।
आज दुनिया मानती है हमारी रणनीतियों का लोहा
पीएम मोदी ने कहा- भारत सरकार ने यह सुनिश्चित किया कि महामारी के बीच 80 करोड़ से अधिक भारतीयों को मुफ्त राशन मिले। हमारी प्रतिबद्धता है कि कोई भी भारतीय भूखा न रहे। जिस रास्ते पर हम चले आज विश्व के अर्थजगत के सभी ज्ञाता इस बात को मानते हैं कि भारत ने जिस आर्थिक नीतियों को लेकर इस कोरोना काल में अपने आप को आगे बढ़ाया है, वो अपने आप में दुनिया के लिए एक उदाहरण है।
आपके अहंकार’ में कोई बदलाव नहीं आया
लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि इतने चुनाव हारने के बाद आपके (कांग्रेस) ‘अहंकार’ में कोई बदलाव नहीं आया है। कोरोना के संकट काल में कांग्रेस पार्टी ने सारी हदें पार कर दी। पहली लहर के दौरान, जब लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे थे, दिशानिर्देश सुझाव दे रहे थे कि लोग जहां हैं वहीं रहें, तब कांग्रेस मुंबई स्टेशन पर खड़ी थी और निर्दोष लोगों को डरा रही थी।
आपने हमें क्या क्या नहीं कहा…
प्रधानमंत्री ने कहा- सदन बात का साक्षी है कि कोरोना से जो स्थितियां उत्पन्न हुई, उससे निपटने के लिए भारत ने जो भी रणनीति बनाई उसको लेकर पहले दिन से क्या-क्या नहीं कहा गया है। दुनिया के और लोगों से बड़ी-बड़ी कांफ्रेंस करके ऐसी बातें बुलवाई गई ताकि पूरे विश्व में भारत बदनाम हो। आपने सरकार पर हमला करने के लिए अपनी पूरी टीम उतार दी थी।
आज मेड इन इंडिया कोविड वैक्सीन दुनिया में सबसे प्रभावी
प्रधानमंत्री ने कहा- बीते दो वर्षों के दौरान 100 साल का सबसे बड़ा वैश्विक महामारी का संकट पूरी दुनिया की मानव जाति झेल रही है। जिन्होंने भारत के अतीत के आधार पर ही भारत को समझने का प्रयास किया, उनकों तो आशंका थी कि शायद भारत इतनी बड़ी लड़ाई नही लड़ पाएगा, खुद को बचा नहीं पाएगा। आज मेड इन इंडिया कोविड वैक्सीन दुनिया में सबसे प्रभावी है। आज भारत शत प्रतिशत पहली डोज के लक्ष्य के निकट पहुंच रहा है और लगभग 80 फीसद सेकंड डोज का पड़ाव भी पूरा कर लिया है।
विपक्ष मजाक उड़ाने में व्यस्त
पीएम मोदी ने कहा- अगर हम लोकल के लिए वोकल होने की बात कर रहे हैं तो क्या हम महात्मा गांधी के सपनों को पूरा नहीं कर रहे हैं? फिर विपक्ष द्वारा इसका मजाक क्यों उड़ाया जा रहा था? हमने योग और फिट इंडिया की बात की, लेकिन विपक्ष ने भी इसका मजाक उड़ाया।
विपक्ष पर करारा वार
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा- दुर्भाग्य ये है कि आपमें से बहुत से लोग ऐसे हैं जिनका कांटा 2014 में अटका हुआ है और उससे वो बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। उसका नतीजा भी आपको भुगतना पड़ा है। देश की जनता आपको पहचान गई है। कुछ लोग पहले पहचान गए, कुछ लोग अब पहचान रहे हैं और कुछ लोग आने वाले समय में पहचानने वाले हैं।
अंधविरोध लोकतंत्र का अनादर
पीएम मोदी ने कहा- हम सब संस्कार से, व्यवहार से लोकतंत्र के लिए प्रतिबद्ध लोग हैं और आज से नहीं, सदियों से हैं। ये भी सही है कि आलोचना जीवंत लोकतंत्र का आभूषण है लेकिन अंधविरोध लोकतंत्र का अनादर है।
भारत को वैश्विक नेतृत्व की भूमिका निभानी चाहिए
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- कोरोना काल के बाद विश्व एक नए वर्ल्ड आर्डर की तरफ, नई व्यवस्थाओं की तरफ बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। आज भारत को एक नेता के रूप में पहचाना जा रहा है। भारत को वैश्विक नेतृत्व की भूमिका निभानी चाहिए। यह एक ऐसा टर्निंग प्वाइंट है कि हम लोगों को एक भारत के रूप में इस अवसर को गंवाना नहीं चाहिए।
आईना मत दिखाओ, वो आईना भी तोड़ देंगे
पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधने के लिए एक शेर भी पढ़ा… वो जब दिन को रात कहें, तो तुरंत मान जाओ। नहीं मानोगे तो वो दिन में नकाब ओढ़ लेंगे। जरूरत हुई तो हकीकत को थोड़ा बहुत मरोड़ लेंगे, वो मगरूर हैं खुद की समझ पर बेइंतहा, इन्हें आईना मत दिखाओ, वो आईने को भी तोड़ देंगे।
रिकार्ड याद दिलाया
पीएम मोदी ने कहा- पिछली बार 1988 में त्रिपुरा में वहां की जनता ने आपको वोट दिया था… करीब 34 साल पहले। यूपी, गुजरात, बिहार ने आखिरी बार 1985 में कांग्रेस के लिए वोट किया था… करीब 37 साल पहले। पिछली बार पश्चिम बंगाल के लोगों ने करीब 50 साल पहले 1972 में आपको पसंद किया था। नगालैंड के लोगों ने आखिरी बार 1998 में कांग्रेस के लिए वोट किया था जिसे करीब 24 साल हो गए। ओडिशा ने 1995 में आपके लिए वोट किया था। सिर्फ 27 साल हुए आपको वहां एंट्री नहीं मिली।
आप कहां से कहां पहुंच गए
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा- गोवा में 1994 में पूर्ण बहुमत के साथ आप जीते थे, 28 साल से गोवा ने आपको स्वीकार नहीं किया। आप कहां से कहां पहुंच गए। ऐसा लगता है कि आपने मन बना लिया है कि 100 साल तक सत्ता में नहीं आना है। अब जब आपने तय कर ही लिया है तो मैंने भी तय कर लिया है…
अधीर रंजन पर कसा तंज
लोकसभा में एक ऐसा मौका आया जब कांग्रेस के संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने टोकाटाकी और खड़े हो गए। अधीर रंजन चौधरी के खड़े होते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सीट पर बैठ गए। अधीर रंजन चौधरी ने जब व्यवधान पैदा करना जारी रखा तब प्रधानमंत्री ने उन पर करारा तंज कसा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- ‘दादा (अधीर रंजन) को अनुमति मिलनी चाहिए क्योंकि वह उम्र के इस पड़ाव पर भी बचपन का आनंद लेते हैं।
गरीब की खुशियां देश को देती हैं ताकत
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- आजादी के इतने सालों के बाद गरीब के घर में रोशनी होती है तो उसकी खुशियां देश की खुशियों को ताकत देती हैं। गरीब के घर में गैस का कनेक्शन हो, धुएं वाले चूल्हे से मुक्ति हो तो उसका आनंद कुछ और ही होता है।
सबसे पहले स्वर कोकिला को श्रद्धांजलि
पीएम मोदी ने सबसे पहले अपने संबोधन में स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- देश ने आदरणीय लता दीदी को खो दिया है। इतने लंबे काल तक जिनकी आवाज ने देश को मोहित किया, देश को प्रेरित भी किया, देश को भावनाओं से भर दिया। मैं आज आदरणीय लता जी को आदरपूर्वक श्रद्धांजलि देता हूं।
राहुल ने सरकार पर बोला था हमला
हर साल संसद का सत्र शुरू होने पर राष्ट्रपति अपनी सरकार की उपलब्धियों और भावी नीतियों एवं कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत करते हैं। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बहस की शुरुआत करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सरकार पर दो भारत का तंज कसा था।