News TOP STORIES नयी दिल्ली बंगाल राष्ट्रीय

Lok Sabha Election : ‘अब भाजपा मुझे पार्टी में ज्वाइन कराना चाहेगी’, TMC नेता Mahua Moitra के बयान से मचा सियासी हंगामा


नई दिल्ली। टीएमसी नेता और पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा ने एक बार फिर भाजपा पर जमकर हमला बोला है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के भाजपा में शामिल होने को लेकर प्रतिक्रिया दी है।

 

वहीं, टीएमसी नेता ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का भी जिक्र किया है। सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर उन्होंने लिखा, “भाजपा जिस तरह से नेताओं को ज्वाइन करा रही है, जिन्हें कभी भ्रष्ट कहती थी। उस तरह से एक दिन वह चाहेगी कि मैं भी उनकी पार्टी में शामिल हो जाऊं। यह इनका गिरता हुआ स्तर है।”

टीएमसी नेता ने रामलला का किया जिक्र

महुआ ने आगे रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का जिक्र करते हुए लिखा,”मुझे लगा कि जब रामलला की कृपा से 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा को 400 सीटें आर रहीं हैं तो फिर पार्टी, हर नेता को अपने पाले में लाने के इतना बेचैन क्यों है। उन नेताओं को भी पार्टी अपने साथ जोड़ रही है, जिसे किसी दौर में उसने भ्रष्ट घोषित किया था।”

क्यों गई टीएमसी नेता की लोकसभा सदस्यता?

बता दें कि टीएमसी सांसद पर कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के कहने पर सदन में सवाल पूछने के बदले रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया था। उन पर आरोप था कि उन्होंने संसद में 61 सवाल पूछे जिनमें से 50 सवाल अदाणी समूह से जुड़े थे। इस पर उनके खिलाफ कार्रवाई हुई और उन्हें अपनी लोकसभा सदस्यता गंवाई पड़ी।

हेमंत सोरेन के खिलाफ कार्रवाई पर आग बूबला हुई थीं महुआ

इससे पहले महुआ ने कहा था कि जिस तरह से विपक्षी नेताओं को परेशान किया जा रहा है, उससे जनता में गुस्सा है। झारखंड में जिस तरह से मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया गया, उसके बाद लोग गुस्से में हैं। बीजेपी में कई पूर्व मंत्री हैं, जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं, लेकिन छापे नहीं पड़ते। वहीं, सोमवार को हेमंत सोरेन ने कहा कि अगर उनके खिलाफ कोई सबूत मिला, तो वह राजनीति छोड़ देंगे।