कोलकाता। कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर शिक्षक की नौकरी खोने वाले क्या लोकसभा के दूसरे चरण के मतदान में चुनाव कर्मी के तौर पर ड्यूटी कर पाएंगे, यह बड़ा सवाल है। राज्य के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी अरिंदम नियोगी से इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है, हालांकि अगर वे ड्यूटी नहीं कर पाए तो भी किसी तरह की समस्या नहीं होगी क्योंकि अतिरिक्त चुनाव कर्मी हैं।
बुधवार को रवाना होंगे मतदान कर्मी
मालूम हो कि दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव कर्मी बुधवार को अपने-अपने मतदान केंद्र के लिए रवाना हो जाएंगे और गुरुवार तक वहां पहुंचेंगे। अरिंदम नियोगी ने कहा कि हाई कोर्ट के फैसले को अच्छी तरह से समझने के बाद ही इस बारे में अंतिम निर्णय लिया जाएगा, हालांकि कोई समस्या नहीं होगी क्योंकि मतदान में 25 से 30 प्रतिशत अतिरिक्त चुनाव कर्मी रखे जाते हैं।