इंफाल, । मणिपुर में विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में 22 सीटों के लिए रविवार को 8.38 लाख मतदाताओं में से 76.04 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के दौरान कुछ स्थानों पर हिंसा की छिटपुट घटनाएं सामने आई हैं।
चुनाव अधिकारी के अनुसार सेनापति जिले में सबसे अधिक 82.02 प्रतिशत मतदान हुआ। थौबल जिले में 78 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। उखरुल और चंदेल जिलों में क्रमश: 71.57 और 76.71 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया, जबकि तामेंगलोंग जिले में सबसे कम 66.40 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे छोटे जिले जिरीबाम में 75.02 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले।
कुछ स्थानों पर हिंसा के कारण मतदान हुआ प्रभावित
मणिपुर में छह जिलों की 22 सीटों के लिए मतदान सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हुआ। पुलिस ने बताया कि सेनापति जिले के करोंग विधानसभा क्षेत्र के नगमजू मतदान केंद्र पर सुरक्षा बलों की ओर से की गई कथित गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं एक अन्य घायल हो गया। इससे कुछ स्थानों पर हिंसा के कारण मतदान प्रभावित हुआ। भाजपा उम्मीदवार के चुनाव एजेंट ने घटना की मजिस्टि्रयल जांच की मांग की।