Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Matarani Rajdhani Package: रेलवे के इस खास टूर पैकेज के जरिये कर सकते हैं वैष्णो देवी के दर्शन,


नई दिल्ली, । IRCTC, Matarani Rajdhani Package के नाम से टूर पैकेज लेकर आया है। यह पैकेज 3 रात और 4 दिनों के लिए होगा। इसके तहत यात्री New Delhi – Jammu – Katra – Banganga – Katra – Jammu – New Delhi की यात्रा कर सकते हैं। IRCTC के इस टूर पैकेज के तहत यात्री सबसे पवित्र हिंदू मंदिरों में से एक वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन कर सकते हैं। इसे प्यार से माता रानी और वैष्णवी के रूप में भी जाना जाता है। आइए जानते हैं इस पैकेज की खास बातें

पैकेज का नाम

Matarani Rajdhani Package

कौन कौन से डेस्टिनेशन होंगे कवर- Mata Vaishnodevi Shrine

ट्रेवलिंग मोड- ट्रेन

कब खुलेगी ट्रेन- नई दिल्ली से रात 20:40 HRS बजे

क्लास- 3AC

फ्रीक्वेंसी- रोजाना ( वीक डेज)

माल प्लान- 2 नाश्ता, 1 लंच और 1 रात का भोजन

होटल का नाम

Country Resort (Earlier Country Inn & Suites) or similar

पैकेज टैरिफ

पैकेज में क्या रहेगा शामिल

पहला दिन

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 20:40 बजे जम्मू-राजधानी से (ट्रेन संख्या 12425)। (एसी 3 टियर)।

दूसरा दिन- जम्मू-कटरा पहुंचने पर

05:00 बजे जम्मू रेलवे स्टेशन पर आगमन। जम्मू रेलवे स्टेशन से कटरा तक गैर-एसी वाहन द्वारा ग्रुप साइज के अनुसार साझा करने के आधार पर पिकअप। यात्रा पर्ची लेने के लिए सरस्वती धाम में रास्ते में रुकना। होटल में चेक-इन। बाणगंगा तक नाश्ता और ड्रॉप। मंदिर में दर्शन। देर शाम होटल लौटना। रात का खाना और रात भर रुकना।

तीसरा दिन

सुबह का नाश्ता। दोपहर 12 बजे लंच के बाद चेक-आउट। दोपहर के भोजन के बाद 14:00 बजे गैर-वातानुकूलित वाहन से जम्मू रेलवे स्टेशन के लिए प्रस्थान। कांड कंडोली मंदिर, रघुनाथजी मंदिर और बागे बहू गार्डन के रास्ते में दर्शन, बाद में जम्मू रेलवे स्टेशन पर 1900 बजे तक उतरना, ताकि जम्मू राजधानी -(ट्रेन नंबर 12426) पर सवार हुआ जा सके और ट्रेन खुलने का समय रात 21:25।

चौथा दिन

05:55 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आगमन।

(ज्यादा जानकरी के लिए आप IRCTC की वेबसाइट पर जा सकते हैं)