Latest News खेल

Mayanti Langer के चलते मुश्किलों में फंसे BCCI अध्यक्ष,


नई दिल्ली, । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एथिक्स ऑफिसर विनीत सरन ने अध्यक्ष रोजर बिन्नी को हितों के टकराव के लिए नोटिस भेजा है। सरन ने बिन्नी से उनके खिलाफ लगे हितों के टकराव के आरोपों के खिलाफ 20 दिसंबर तक लिखित जवाब मांगा है। शिकायतकर्ता संजीव गुप्ता ने आरोप लगाया है कि बिन्नी विवादित हैं, क्योंकि उनके बेटे की पत्नी मयंती लैंगर स्टार स्पोर्ट्स चैनल के लिए एंकरिंग का काम करती हैं। स्टार स्पोर्ट्स के पास भारतीय क्रिकेट के घरेलू सत्र के मीडिया अधिकार हैं।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, विनीत नोटिस में लिखा कि, आपको नोटिस के द्वारा सूचित किया जाता है कि बीसीसीआइ के नियम और विनियम के नियम 39 (2) (बी) के तहत नैतिकता अधिकारी, बीसीसीआइ द्वारा नियम 38 (1) (i) और नियम 38 (2) के उल्लंघन के लिए एक शिकायत प्राप्त हुई है। उक्त नियमों के अनुसार, आपकी ओर से “हितों के टकराव” का उदारहण पेश करता है।”

20 दिसंबर को लिखित देना होगा जवाब

विनीत सरन ने नोटिस में लिखा, “आपको 20/12/2022 को या उससे पहले संलग्न शिकायत पर अपनी लिखित प्रतिक्रिया दर्ज करने का निर्देश दिया जाता है। उक्त प्रतिक्रिया को विधिवत निष्पादित हलफनामे द्वारा समर्थित किया जाना चाहिए।”

सौरव गांगुली की जगह बने थे अध्यक्ष

गौरतलब हो कि, हाल ही के समय से BCCI लगातार बड़े बड़े कदम उठा रहा है। पहले सौरव गांगुली की जगह BCCI का नया अध्यक्ष रोजर बिन्नी को बनाया गया था। वहीं टी20I विश्वकप में खराब प्रदर्शन पर सेलेक्शन कमेटी को भंग कर दिया गया।

रोजर बिन्नी की बहू हैं मयंती लैंगर

बता दें कि, स्टुअर्ट बिन्नी के पिता रोजर बिन्नी हैं और मयंती लैंगर उनकी पत्नी हैं। 1983 में वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के हिस्सा रहे रोजर बिन्नी अक्टूबर में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की जगह बीसीसीआइ के 36वें अध्यक्ष बने थे। बिन्नी ने 1983 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 18 विकेट लिए थे। वह भारतीय टीम के चयनकर्ता के पद पर भी रह चुके हैं।