News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Modi cabinet: कैबिनेट में फेरबदल के साथ ही नए मंत्रियों को मिले विभाग, देखिए पूरी लिस्ट


  • नई दिल्ली: मोदी 2.0 मंत्रिमंडल का विस्तार होते ही तुरंत विभागों का भी बंटवारा कर दिया गया है. खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद अब साइंस एंड टेक्नोलॉजी मंत्रालय की निगरानी करेंगे. पहली बार अस्तित्व में आए सहकारिता मंत्रालय को गृह मंत्री अमित शाह ही देखेंगे और धर्मेंद्र प्रधान का विभाग चेंज कर दिया गया है. कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी अच्छा विभाग दिया गया है.

(1) पुरुषोत्तम रूपाला- डेयरी, मत्स्य पालन

(2) ज्योतिरादित्य सिंधियाड- नागरिक उड्डयन

(3) हरदीप पुरी- अर्बन डेवलपमेंट और पेट्रोलियम

(4) स्मृति ईरानी- महिला एवं बाल विकास

(5) डॉ. मुंजापारा महेंद्रभाई – महिला एवं बाल विकास (MOS)

(6) अश्विनी वैष्णव रेलवे और आईटी

(7) धर्मेंद्र प्रधान- शिक्षा और कौशल

(8) मनसुख मंडाविया- स्वास्थ्य और रासायनिक उर्वरक मंत्रालय

(9) अमित शाह- गृह के साथ ही सहकारिता मंत्रालय

(10) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय – MoS (PMO) प्रभारी मंत्री और प्रधान मंत्री सक्रिय रूप से मंत्रालय की निगरानी करेंगे.

(11) मीनाक्षी- विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री

(12) पीयूष गोयल- टेक्सटाइल एंड फूड एंड कंज्यूमर अफेयर्स

(13) गिरिराज सिंह- ग्रामीण विकास

(14) पशुपति पारस- खाद्य प्रसंस्करण

(15) भूपेंद्र यादव- श्रम + पर्यावरण

(16) अनुराग ठाकुर- युवा मामलों के साथ I&B मंत्री होंगे