Latest News नयी दिल्ली मध्य प्रदेश राष्ट्रीय

MP: ‘कोई किसी भी पार्टी में शामिल हो सकता है’, BJP में जाने की अटकलों पर बोले कमलनाथ


छिंदवाड़ा। Kamal Nath News भाजपा में शामिल होने की चर्चा पर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने खुद जवाब दिया है। हालांकि, कमलनाथ के जवाब के बाद अटकलों का बाजार और गर्म हो गया है।

 

कोई किसी भी पार्टी में जा सकता है

दरअसल, भाजपा में शामिल होने के सवाल को खारिज करते हुए कमलनाथ ने कहा कि राजनीतिक नेता स्वतंत्र हैं और किसी भी संगठन से जुड़े होने के लिए बाध्य नहीं हैं। कमलनाथ आचार्य प्रमोद कृष्णम जैसे अपने कांग्रेस सहयोगियों के भाजपा में शामिल होने की संभावना पर जवाब दे रहे थे।

कोई बाध्य नहीं…

कमलनाथ ने कहा कि सभी स्वतंत्र हैं, किसी पार्टी से जुड़े होने के लिए बाध्य नहीं हैं। पाला बदलने की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर कमलनाथ ने कहा कि बहुत सारी अफवाहें चल रही हैं, मैं उनके बारे में क्या कह सकता हूं?

यह पूछे जाने पर कि क्या वह आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। कमलनाथ ने जवाब देते हुए कहा कि उम्मीदवारों पर सभी निर्णय पार्टी ही लेगी।

एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि उम्मीदवारों का फैसला जीतने की क्षमता के आधार पर किया जाएगा। कमलनाथ ने नौ बार लोकसभा में छिंदवाड़ा का प्रतिनिधित्व किया है। बता दें कि गुरुवार को कांग्रेस नेता कृष्णम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी और उन्हें 19 फरवरी को उत्तर प्रदेश के संभल में श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह में आमंत्रित किया।