Latest News महाराष्ट्र

Mumbai में Black Fungus से संक्रमित 3 बच्चों की निकालनी पड़ीं आंखें,


  • मुंबई: महाराष्‍ट्र के मुंबई (Mumbai) महानगर में दर्दनाक घटनाएं सामने आईं हैं. यहां पर ब्‍लैक फंगस (Black Fungus) के शिकार हुए 3 मासूम बच्‍चों की एक-एक आंख निकालनी पड़ी है. इन बच्‍चों की उम्र क्रमश: 4,6 और 14 साल है. डॉक्टरों का कहना है कि बच्चों में Mucormycosis या ब्लैक फंगस (Black fungus) के ऐसे मामले सामने आना बड़े खतरे के संकेत है.

फोर्टिस हॉस्पिटल के वरिष्‍ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. जेसल सेठ ने बताया, ’14 साल का यह बच्‍चा डायबिटीज से ग्रसित था. उसके हमारे पास आने के 48 घंटों में ही एक आंख काली हो गई. किस्‍मत से फंगल इंफेक्‍शन उसके ब्रेन तक नहीं पहुंचा था लेकिन उसकी एक आंख निकालनी पड़ी.’