News TOP STORIES उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

Muzaffarnagar ElectionVoting: मुजफ्फरनगर में छह विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू, 11 बजे तक हुआ 22.5 प्रतिशत वोट‍िंग


चरथावल विधान सभा क्षेत्र व थाना शाहपुर क्षेत्र के गांव कुटबी में मतदान करने दूल्हे अंकुर बालियान के साथ मतदान करने पँहुचे बूथ कर अंदर केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान दूल्हे ने कहा पहले मतदान बाद में बारात व दुल्हन के साथ भी मतदान करके बंधन में बंधेंगे।

जानसठ के प्राथमिक विद्यालय नंबर 2 में मतदाताओं की लगी लाइन। बिना मास्क के नहीं दिया जा रहा मतदाताओं को प्रवेश। मोबाइल भी मतदान स्थल से बाहर रखने के आदेश। मतदान केंद्रों पर तलाशी होकर ही दिया जा रहा है प्रवेश।

 

बुढ़ाना के गांव डूंगर में विधायक उमेश मलिक अपनी पत्नी रेखा मलिक के साथ वोट डालकर आते हुएबुढ़ाना के गांव डूंगर में विधायक उमेश मलिक अपनी पत्नी रेखा मलिक के साथ वोट डालकर आते हुए।

 

11 बजे मीरापुर में सबसे अधिक मतदान

मुजफ्फरनगर में सुबह 11 बजे तक 22.5% मतदान हुआ है। दिन निकलने के साथ मतदाता भी घरों से बाहर निकलने लगे हैं। धीरे धीरे मतदान बढ़ने के संकेत आ रहे हैं। मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में अब तक का सबसे अधिक मतदान सामने आ रहा है। मीरापुर में 25. 8 प्रतिशत मतदान हुआ है। वही सबसे कम मतदान चरथावल क्षेत्र में हुआ है। यहां 13% ही मतदान सामने आया है।

चुनाव के लिए नवीन मंडी स्थल से पोलिंग पार्टी रवाना हुई। सभी बूथों पर देर शाम तक पोलिंग पार्टी बूथों पर पहुंच गई। पोलिंग पार्टी में 9912 कर्मचारी हैं, जिसमें पीठासीन अधिकारी, प्रथम मतदानकर्मी, द्वितीय मतदानकर्मी और तृतीय मतदानकर्मी शामिल हैं। बुढ़ाना विधानसभा सीट पर 407 मतदेय स्थल, चरथावल में 370, पुरकाजी में 375, सदर में 362, खतौली में 369 और मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में 376 मतदेय स्थल है। इनमें सहायक मतदेय स्थल भी शामिल हैं, जिनकी संख्या आठ है।

जिले में 37 आदर्श केंद्र और छह पिंक बूथ बनाए हैं। इन बूथों पर दुल्हन की भांति सजाया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने बताया कि चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है। सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा और शाम छह बजे तक वोटिंग होगी। सभी बूथों पर सुरक्षाबल तैनात रहेगा। सभी बूथ वोटर फैमिली बूथ हैं। मतदान स्थल से 100 मीटर के दायरे में कड़ी सुरक्षा रहेगी। मतदाताओं, मतदानकर्मी, मीडियाकर्मी और अधिकारी इसके अंदर प्रवेश कर सकेंगे। मतदान कक्ष में किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा। उन्होंने बताया कि राजनीतिक दलों के एजेंट की मतदान कक्ष के अंदर एंट्री नहीं होगी। दिव्यांगों के लिए बूथों पर ट्राई साइकिल समेत अन्य इंतजाम किए गए हैं।