Latest News मनोरंजन राष्ट्रीय लखनऊ

Muzaffarnagar Viral Video पर बॉलीवुड में नाराजगी, सितारों ने की टीचर की गिरफ्तारी की मांग –


नई दिल्ली, । : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें तृप्ता त्यागी नाम की टीचर ने क्लास के बाकी स्टूडेंट्स को एक बच्चे को थप्पड़ मारने के लिए कहा। उसका कसूर सिर्फ इतना था कि वह पांच का टेबल नहीं सुना पाया। इस पर टीचर ने बारी-बारी से बच्चों को बुलवाकर उस एक स्टूडेंट की पिटवाई करवाई।

बॉलीवुड सेलेब्स ने किया रिएक्ट

मुजफ्फरनगर के स्कूल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही वायरल हो गया, जिस पर फिल्म फ्रैटर्निटी के कई सेलेब्स ने रिएक्ट किया है। दावा किया जा रहा है कि थप्पड़ खाने वाला बच्चा मुस्लिम है। इस घटना पर स्वरा भास्कर से लेकर रेणुका शहाणे तक, कई बॉलीवुड सितारों ने टीचर की निंदा करते हुए उन्हें कड़ी सजा दिलवाए जाने की बात कही है। तृप्ता त्यागी की हरकत पर बॉलीवुड का सितारों का गुस्सा फूटा है।

स्वरा ने की तृप्ता त्यागी की गिरफ्तारी की मांग

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने तृप्ता त्यागी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सोशल मीडिया पर एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं। उन्होंने लिखा, ”मुजफ्फरनगर के उस पीड़ित बच्चे के पिता से @muzafarnagarpol द्वारा ये लिखवा लेना और साइन करवाना कि वे तृप्ता त्यागी नामक अध्यापक के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्यवाही नहीं करेंगे, महज़ आरोपी अध्यापिका को बचाने की कोशिश है। वीडियो प्रूफ़ है कि पॉक्सो इत्यादि क़ानून के तहत संगीन जुर्म हुआ है। मुजफ्फरनगर पुलिस अपना काम करें!” यह ट्वीट उन्होंने अरेस्ट तृप्ता त्यागी के हैशटैग के साथ लिखा है।

‘उसे जेल में डाल देना चाहिए’

हम आपके हैं कौन‘ फेम रेणुका शहाणे का भी मुजफ्फरनगर घटना पर गुस्सा फूटा है। उन्होंने कहा, ”उस सनकी टीचर को जेल में डाल देना चाहिए। इसके बजाय, उसे राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार मिलना चाहिए!”

प्रकाश राज ने कही ये बात

एक्टर और पॉलिटिशियन प्रकाश राज ने मुजफ्फरनगर की घटना को मानवता का काला सच बताया है। उन्होंने लिखा, ”हम मानवता के सबसे डार्क साइड में प्रवेश कर रहे हैं…क्या आपको चिंता नहीं है।”

वायरल वीडियो में क्या है?

वायरल हो रहे वीडियो में दिखाया गया है कि एक शिक्षिका चेयर पर बैठी हैं। उनके सामने रोता-बिलखता एक बच्चा है और कुछ बच्चे उसे एक-एक उसे मारने के लिए आगे आ रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर टीचर को कई लोगों ने गिरफ्तार करने की मांग की है।