Latest News खेल

nd vs WI: अहमदाबाद में बंद दरवाजे के पीछे खेली जाएगी वनडे सीरीज


नई दिल्ली, । भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज और फिर इतने ही मैचों की टी20 क्रिकेट सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी, दूसरा मैच 9 फरवरी और तीसरा मुकाबला 11 फरवरी को खेली जाएगी। कोविड 19 महामारी की वजह से इन तीनों मैचों का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कराया जाएगा। इन मैचों को देखने की अनुमति क्रिकेट फैंस को नहीं मिलेगी। गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन यानी जीसीए ने मंगलवार को कन्फर्म कर दिया कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज बंद दरवाजे के पीछे खेली जाएगी।

अहमदाबाद में तीन वनडे मैचों की सीरीज के बाद कोलकाता के इडेन गार्डन में तीनों टी20 मुकाबले खेले जाएंगे जिसकी शुरुआत 16 फरवरी से होगी। गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि अभी के हालात को देखते हुए मैचों का आयोजन बिना दर्शकों के किया जाएगा। हम 2022 में खेले जाने वाले इस वनडे सीरीज को होस्ट करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाने वाला पहला वनडे मैच एतिहासिक होगा क्योंकि ये टीम इंडिया का 1000वां वनडे मुकाबला होगा। भारत 1000 वनडे मैच खेलने वाला दुनिया का पहला देश बन जाएगा।

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तानी करने के लिए रोहित शर्मा पूरी तरह से फिट हैं तो वहीं विराट कोहली पहली बार रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे। रोहित वनडे कप्तान बनने के बाद पहली बार वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में शिरकत करेंगे। इससे पहले रोहित शर्मा चोटिल होने की वजह से साउथ अफ्रीका दौरे पर नहीं गए थे जहां केएल राहुल को उनकी जगह वनडे कप्तान बनाया गया था, लेकिन टीम इंडिया को उस दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 0-3 से हार मिली थी।