Latest News करियर नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

NEET UG 2022: स्टूडेंट्स सोशल मीडिया पर #JUSTICE for NEET UG पर चला रहे अभियान


नई दिल्ली, । NEET UG 2022: 17 जुलाई को होने वाली नीट यूजी परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राएं आवाज उठा रहे हैं। छात्रों का कहना है कि जुलाई में होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा, यूजी आयोजित होने से उन्हें सबसे बड़ी समस्या है कि उन्हें परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पा रहा है। स्टूडेंट्स ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर एक कैंपेन चला रखा है। इस दौरान तमाम स्टूडेंट्स अपनी-अपनी समस्याएं बता रहे हैं। छात्र-छात्राएं इस दौरान न सिर्फ एनटीए बल्कि शिक्षा मंत्रालय, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और प्रधानमंत्री कार्यालय को भी टैग करते हुए लगातार ट्विटर पर परीक्षा को फिलहाल टालने की मांग कर रहे हैं। वहीं वीक के एंड से ही हैशटैग #JUSTICE for NEET UG ट्रेंड कर रहा है। उम्मीदवारों द्वारा NEET UG प्रवेश परीक्षा को 30 से 45 दिनों के बीच स्थगित करने का अनुरोध किया जा रहा है।

इस दौरान अंकेश आर्यन नाम के यूजर ने लिखा कि, ‘साल 2021 में मैं सिर्फ एक रैंक से एक सीट चूक गया, और अप्रैल महीने में काउंसलिंग समाप्त हो गई। मैं केवल 2 महीनों में इस कठिन प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे कर सकता हूं? कृपया परीक्षा को कम से कम 40 दिनों के लिए स्थगित कर दें।