Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

Newyork में ट्रकों में स्टोर हैं Covid-19 मरीजों के 750 शव, दफन होने का इंतजार


  1. न्यूयॉर्क: दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण मरने वाले लोगों के अंतिम संस्‍कार से जुड़ी कई दुखद खबरें आ रही हैं. कहीं मृतक को दो गज जमीन नहीं मिली तो कहीं चिताएं सड़क पर जलानी पड़ीं, तो कहीं अपनों ने ही अंतिम संस्‍कार करने से इनकार कर दिया. अमेरिका से भी कोविड-19 मरीजों (Covid-19 Patients) के शवों को लेकर एक चौंकाने वाली खबर आई है. यहां कई मरीजों के शव (Dead body) 1 साल से फ्रीजर ट्रकों में रखे हुए हैं और दफन किए जाने का इंतजार कर रहे हैं.

750 शव रखे हैं ट्रकों में

पिछले साल अमेरिका में जब कोरोना वायरस पीक पर था तब यह खबर सामने आई थी कि न्यूयॉर्क (New York) में लोगों की बेतहाशा मौत के बाद प्रशासन को कोविड मरीजों के शवों को फ्रीजर ट्रक में रखना पड़ा था. स्‍थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक इन शवों को ट्रकों में रखे हुए एक साल हो गया है और इन्हें अब तक दफन नहीं किया गया है. द सिटी में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय प्रशासन ने स्‍वीकार किया है कि करीब 750 शवों को दफन करना बाकी है. अब इन शवों को दफन करने का काम शुरू किया जा रहा है.

गरीबों के कब्रिस्‍तान में दफन होंगे ये शव

न्यूयॉर्क शहर में हार्ट आइसलैंड नाम का कब्रिस्‍तान है. यह यहां का सबसे बड़ा कब्रिस्तान है और यहां गरीबों या लावारिस शवों को दफनाया जाता है. ट्रकों में रखे इन शवों को भी यहीं दफनाया जाएगा. फिलहाल स्थानीय प्रशासन इन मृतकों के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, पिछले साल मार्च-अप्रैल में न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस बुरी तरह करह ढा रहा था. तब ऐसे शवों को स्‍टोर कर दिया गया था जिनके परिवार अपने परिजनों को सही तरीके से विदाई देना चाहते थे.