Latest News करियर राष्ट्रीय

NHPC Recruitment: शुरू हुई एनएचपीसी लिमिटेड में जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया


नई दिल्ली । NHPC Recruitment 2022: एनएचपीसी लिमिटेड में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारत सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में से एक और केंद्रीय मिनी-रत्न कंपनियों में से एक एनएचपीसी लिमिटेड ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। कंपनी द्वारा भर्ती विज्ञापन (सं. NH/Rectt. /05/2021) के अनुसार, सिविल, इलेक्ट्रिकल और मेकेनिकल ट्रेड में जूनियर इंजीनियर के कुल 173 पदों पर भर्ती की जानी है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज, 31 जनवरी 2022 से शुरू हो गई है और इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 21 फरवरी 2022 तक आवेदन कर सकेंगे।

एनएचपीसी जेई भर्ती 2022 के लिए जानें आवेदन प्रक्रिया

केंद्रीय पीएसयू में जूनियर इंजीनियर पदों की भर्ती के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को एनएचपीसी जेई भर्ती 2022 के लिए के लिए आवेदन करने के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, nhpcindia.com पर विजिट करना होगा और फिर कैरियर सेक्शन में जाना होगा। उम्मीदवार कैरियर पेज पर दिये गये लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर सीधे पहुंच सकते हैं। हालांकि, आवेदन शुरू करने के पहले उम्मीदवारों को एनएचपीसी जेई भर्ती 2022 अधिसूचना और अप्लीकेशन पेज पर दिये गये निर्देशों को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि ऑनलाइन आवेदन के दौरान उन्हें एनएचपीसी द्वारा निर्धारित शुल्क 295 रुपये देना होगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से कर सकेंगे। हालांकि, एससी, एसटी, दिव्यांग और एक्स-सर्विसमेन कटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना है।

एनएचपीसी जेई भर्ती 2022 के लिए योग्यता

एनएचपीसी जेई भर्ती 2022 अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सम्बन्धित ट्रेड में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ पूर्णकालिक डिप्लोमा किया होना चाहिए। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों की आयु 1 फरवरी 2022 को 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।