NIA की विशेष अदालत ने सचिन वाझे के सहयोगी रियाज काजी को 16 अप्रैल तक के लिए एनआइए की हिरासत में भेज दिया है। एजेंसी ने कहा कि मुंबई पुलिस के अधिकारी रियाज ने एंटीलिया केस की साजिश में सचिन वाझे की मदद की थी। बता दें कि सचिन वाझे की तरह ही रियाज काजी भी एक असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर हैं। NIA प्रदीप शर्मा के खिलाफ और सुबूत इकट्ठा कर रही है। प्रदीप ने ही अंटीलिया के बाहर जिलेटिन से लदी एसयूवी प्लांट करने में वाझे को मदद मुहैया कराई थी।
उधर, जबरन वसूली के मामले में मुंबई पुलिस के निलंबित पुलिस अधिकारी सचिव वाझे और उनके गुरु ‘एनकाउंटर किंग’ प्रदीप शर्मा के बीच करीबी रिश्तों के नए सबूत मिल रहे हैं। भाजपा के एक प्रमुख नेता व विधायक ने दावा किया कि प्रदीप शर्मा ने वाझे की बहाली के लिए 2016 में तत्कालीन भाजपा सरकार से संपर्क किया था। भाजपा विधायक ने बताया कि इस संदर्भ में एक बैठक मुंबई एयरपोर्ट के पास स्थित होटल लीला केम्पिंसकी में हुई थी। उस बैठक में प्रदीप शर्मा ने खुद आकर अपने पूर्व अधीनस्थ वाझे को पुलिस में बहाल करने का अनुरोध किया था। लेकिन भाजपा सरकार ने उसके अनुरोध को खारिज कर दिया था। जब प्रदीप शर्मा की यह कोशिश विफल हो गई थी तो उसने शिवसेना की मदद ली। लेकिन बीजेपी ने शिवसेना के शीर्ष नेतृत्व ने इस अनुरोध को भी ठुकरा दिया था।