Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

Nitin Gadkari का सड़क सुरक्षा को लेकर बड़ा ऐलान, इस दिन से सभी गड़ियों में 6 एयरबैग लगाना हुआ अनिवार्य


नई दिल्ली, : सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों की संख्या को कम करने के लिए परिवहन मंत्रालय काफी लंबे समय से गाड़ियों में बैठे यात्रियों की सुरक्षा को बढ़ने पर ध्यान दे रही है। इसके लिए काफी लंबे समय से चारपहिया वाहनों में 6 एयरबैग लगाने की बात कही जा रही थी, जिसे लागू कर दिया गया है। परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को घोषणा की है कि 1 अक्टूबर, 2023 से गाड़ियों में 6 एयरबैग होना अनिवार्य कर दिया गया है। हालांकि, यह केवल M-1 केटेगरी के पैसेन्जर वाहनों के लागू किया गया है।

क्या है M-1 केटेगरी के वाहन?

पहले जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, 8 यात्रियों के बैठने की क्षमता वाली और 3.5 टन से कम वजन वाले सभी वाहन M-1 की श्रेणी में आते हैं। बता दें, 1 जनवरी 2022 से सभी वाहनों में डुअल फ्रंट एयरबैग अनिवार्य कर दिया गया था।