पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी की खबरों के बीच जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा है कि इंडी गठबंधन मजबूत है। नीतीश कुमार नाराज नहीं हैं। सिंह का यह भी कहना है कि सीट बंटवारे का काम सभी राज्यों में जल्द हो जाएगा। संयुक्त सभाएं होंगी जिनमें गठबंधन के सभी नेता शामिल होंगे।
बैठक के अंत तक थे नीतीश कुमार
मीडिया के सवाल पूछने पर ललन सिंह ने कहा कि कोई नाराज नहीं है नीतीश जी। नीतीश जी बैठक के अंत तक थे। बैठक के अंत में उन्होंने खरगे साहब से सोनिया जी से राहुल जी से अनुमति लेकर हमलोग आए।
ये तय हुआ था बैठक में कि एक ही दो लोग ब्रीफ करेंगे सबको वहां नहीं बैठना था। उसमें नाराजगी की कौन सी बात है। ये आपकी मनगढ़ंत कहानी है।
ललन सिंह ने कहा कि सीट बंटवारे को लेकर चर्चा हुई है। तय हुआ है कि जल्दी से जल्दी 15 से 20 दिनों में सभी राज्यों में सीटों का बंटवारा कर दिया जाए।
उन्होंने कहा कि चुनावी अभियान के तहत अलग-अलग जगहों पर ज्वाइंट रैली-सभा होगी। इनमें सभी पार्टियों के आईएनडीआईए के नेता जाएंगे।
सीएम से मिलना चाहते थे सांसद
सांसदों से सीएम की मुलाकात पर ललन सिंह ने कहा कि सीएम से संसद मिलना चाहते थे। चूंकि सीएम दिल्ली में थे और सभी सांसद भी मौजूद थे।
सीएम ने समय दिया तो सभी आकर मिले। गठबंधन में कोई दिक्कत नहीं है। ये आपको दिक्कत दिख रही है। कोई दिक्कत नहीं है।
संसद की सुरक्षा में चूक पर बोला हमला
ललन सिंह ने संसद की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में केंद्र सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि आजाद भारत के इतिहास में पहली बार ऐसी घटना हुई है। इस घटना पर पूरा विपक्ष एक ही मांग कर रहा है कि देश के गृह मंत्री इसके बारे में सदन के अंदर जानकारी दें।
ललन ने कहा कि इस देश के गृह मंत्री संसद में आना पसंद नहीं कर रहे हैं। सरकार लोकसभा के प्रति उत्तरदायी है और जिसके प्रति आप उत्तरदायी हैं वहां आकर आप वक्तव्य नहीं देना चाहते हैं।
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सवाल उठाते हुए कहा कि आप (गृह मंत्री) अहमदाबाद से बयान दे रहे हैं, बनारस से बयान दे रहे हैं, लेकिन जो लोकतंत्र का मंदिर है, उस मंदिर में आकर बयान नहीं दे रहे हैं।