Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

NLFB चीफ समेत आज सरेंडर करेगा पूरा उग्रवादी संगठन’, असम के सीएम बोले- घर वापसी पर स्वागत


  1. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा (Assam CM) ने बयान जारी कर कहा है कि नव गठित उग्रवादी संगठन नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (NLFB) के प्रमुख एम. बाथा समेत सभी सदस्य आज सरेंडर करेंगे. जनवरी 2020 में तीसरे बोडो शांति समझौते पर हस्ताक्षर के बाद एम बाथा के नेतृत्व में एनडीएफबी के कुछ असंतुष्ट कैडरों जंगल लौटे और इस संगठन का निर्माण किया था. यह संगठन ज्यादातर बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र (BTR) में एक्टिव रहा है.

सरमा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘सरकार की नीतियों में लोगों का भरोसा आज मुख्यधारा में लौटने के NLFB के फैसले से झलकता है. मैं इनकी घर वापसी का स्वागत करता रहूं. उन्होंने आगे कहा कि असम सरकार बीटीआर के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है. बोडो लोगों की सामाजिक-सांस्कृतिक और राजनीतिक पहचान की रक्षा करने के लिए लगी हुई है.

इस बात का खुलासा नहीं

पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महंत के मुताबिक आज पूरा संगठन सरेंडर कर देगा. हालांकि उन्होंने इस बात का कोई खुलासा नहीं किया कि इस उग्रवादी संगठन के कितने सदस्य हथियार डालेंगे. असम पुलिस के एक सूत्र के मुताबिक NLFB के प्रमुख एम बाथा अपने अन्य कार्यकर्ताओं के साथ सरेंडर करेंगे.