Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

Noida Film City: डीपीआर को शासन ने दी मंजूरी, हजारों लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद


  • नोएडा में बनने वाली फिल्म सिटी के निर्माण की तैयारी अब जोर पकड़ ली है। दरअस डीपीआर पर शासन की तरफ से अंतिम मंजूरी मिल गई है। डीपीआर बनाने लासी कंपनी तीन हफ्ते में डॉक्यूमेंट तैयार करेगी और उसके बाद ग्लोबल टेंडर जारी होगा। खास बात यह है कि फिल्म सिटी से करीब 15 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। बताया जा रहा है कि अगर सबकुछ बिना किसी अड़चने के चला तो अगसे साल से फिल्म सिटी निर्माण का काम भी शुरू हो जाएगा।

फिल्म सिटी के डीपीआर को मंजूरी

डीपीआर में बताया गया है कि किस वित्तीय माडल पर फिल्म सिटी को बनाया जाएगा। फंड की व्यवस्था किस तरह की जाएगी। फिल्म सिटी के पहले, दूसरे और तीसरे चरण के निर्माण में आने वाले खर्च ब्यौरा और निर्माण समय सीमा के बारे में भी जानकारी है। फिल्म सिटी के संचालन, रखरखाव तथा फिल्म सिटी से आमदनी और रोजगार के बारे में भी जानकारी दी गई है।

निर्माण करने वाली कंपनी के साथ 40 साल का एग्रींमेंट

फिल्म सिटी का निर्माण करने वाली कंपनी के साथ 40 साल का एग्रीमेंट होगा। कंपनी को लीज के बजाय लाइसेंस दिया जाएगा। तीन चरणों में विकसित होने वाली फिल्म सिटी के पहले चरण में फिल्म स्टूडियो, खुला एरिया, एम्यूजमेंट पार्क, विला आदि तैयार किए जाएंगे। अथारिटी अधिकारियों का कहना है कि पहले ही चरण में फिल्म शूटिंग से जुड़ा 80 प्रतिशत हिस्सा तैयार कर लिया जाएगा।