Latest News करियर नयी दिल्ली

NTA ने छात्रों को JNUEE 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन करने का एक और मौका दिया


  1. JNU Admission 2021: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा, या जेएनयूईई 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है.छात्र 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं

JNU Admission 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय एंट्रेंस एग्जामिनेशन , या JNUEE 2021 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट बढ़ा दी है. उम्मीदवार 31 अगस्त तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर jnuexam.nta.ac.in प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले आखिरी तारीख 27 अगस्त थी. जेएनयूईई 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन 27 जुलाई से शुरू हुआ था.एनटीए ने इस संबंध में उम्मीदवारों से रिप्रेजेंटेशन प्राप्त करने के बाद आवेदन की डेडलाइन बढ़ाने का निर्णय लिया है.

JNUEE 2021 का रजिस्ट्रेशन 31 अगस्त को शाम 5 बजे बंद होगा

NTA ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कहा है कि,”ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाने और परीक्षा में उम्मीदवारों की बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उम्मीदवारों के रिप्रेजेंटेशन के अनुसार, JNUEE- 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31.9.2021 तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है. रिवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार JNUEE 2021 का रजिस्ट्रेशन 31 अगस्त को शाम 5 बजे समाप्त होगा और आवेदन शुल्क का भुगतान रात 11:50 बजे तक किया जा सकता है. JNUEE 2021 आवेदन फॉर्म करेक्शन विंडो 1 से 3 सितंबर, 2021 तक उपलब्ध होगी.