नई दिल्ली। NZ vs SCO T20 WC Match Live: आइसीसी टी20 विश्व कप 2021 का 32वां मैच न्यूजीलैंड और स्काटलैंड के बीच अब से कुछ देर में दुबई में होना है। न्यूजीलैंड के लिए ये मुकाबला अहम है, जबकि स्काटलैंड के पास भी अभी सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है। इसके अलावा इस मैच पर भारतीय टीम की भी नजर होगी, क्योंकि स्काटलैंड की टीम अगर बड़ा उलटफेर करते हुए न्यूजीलैंड को हरा देती है तो फिर भारत की टीम भी सेमीफाइनल की रेस में बनी रहेगी। हालांकि, स्काटलैंड के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना आसान नहीं होगा, क्योंकि दो मैच टीम ने बुरी तरह गंवाए हैं।
न्यूजीलैंड टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
मार्टिन गप्टिल, डैरिल मिचेल, केन विलियमसन (कप्तान), डेवन कानवे (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, एडम मिल्ने और ट्रेंट बोल्ट।
स्काटलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
काइल कोइट्जर (कप्तान), जार्ज मुन्से, मैथ्यू क्रास (विकेटकीपर), कैलम मैकलोड, रिची बेरिंगटन, माइकल लीक, क्रिस ग्रीव्स, मैक् वाट, जोश दवे, साफ्यान शरीफ और ब्रैडली व्हील।