Latest News खेल

Pak vs Aus: स्टीव स्मिथ का अर्धशतक, चौथे दिन आस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर बनाए 449 रन


रावलपिंडी, । पाकिस्तान के खिलाफ आस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ के अर्धशतक की मदद से सोमवार को पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट पर 449 रन बना लिए हैं। इससे पहले मैदान गीला होने के कारण सुबह के सत्र में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। स्मिथ ने छह चौकों की मदद से 112 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और बाद में वो 78 रन बनाकर आउट हो गए। पहली पारी के आधार पर अब आस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान से 27 रन पीछे है।

आस्ट्रेलिया की टीम 1998 के बाद पाकिस्तान में पहला टेस्ट खेल रही है। मार्नस लाबुशाने (90) आस्ट्रेलिया की पारी में शतक से चूकने वाले दूसरे बल्लेबाज बने जब उन्होंने नई गेंद से तीसरे ओवर में शाहीन अफरीदी की गेंद पर स्लिप में कैच थमाया। सलामी बल्लेबाज उस्माना ख्वाजा भी उस देश के खिलाफ 97 रन बनाकर शतक से चूक गए थे जहां उनका जन्म हुआ था। उन्होंने सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (68) के साथ पहले विकेट के लिए 156 रन जोड़े थे।

इससे पहले अजहर अली (185) और इमाम उल हक (157) के शतकों की बदौलत पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी चार विकेट पर 476 रन बनाकर घोषित की थी। इससे पहले रविवार की रात को तेज बारिश के कारण मैदान गीला होने की वजह से सोमवार को सुबह के सत्र का खेल नहीं हो पाया।