इस्लामाबाद, । पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की अमेरिका विरोधी बयानबाजी और अमेरिका के खिलाफ उन्हें सत्ता से बेदखल करने की साजिश के आरोपों का खामियाजा पूरे देश को भूगतना पड़ रहा हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, इमरान की इस बयानबाजी के चलते पश्चिम के साथ पड़ोसी देश के संबंधों को नुकसान पहुंचा है। बता दें कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पहले से ही एक बड़ी चुनौती का सामना कर रही है और देश अक्सर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक सहित पश्चिमी नेतृत्व वाले बहुपक्षीय वित्तीय संस्थानों की ओर रुख करता है। इस बीच संबंधों का नुकसान पड़ोसी मुल्क को महंगा पड़ सकता है।
