नई दिल्ली, : 13 दिसंबर वह दिन है जिसे कोई नहीं भूला सकता। आज ही दे दिन ठीक 21 साल पहले संसद भवन में आतंकवादी हमला हुआ था। संसद भवन पर उस समय आतंकी हमला हुआ था, जब शीतकालीन सत्र चल रहा था। पांच आतंकियों ने संसद भवन में घुसकर गोलियां बरसाई थी। 13 दिसंबर 2001 को संसद पर हुए आतंकी हमले में संसद भवन के गार्ड, दिल्ली पुलिस के जवान समेत कुल 9 लोग शहीद हुए थे। सफेद एंबेसडर कार में आए उन आतंकवादियों ने 45 मिनट में लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर को गोलियों से छलनी कर पूरे हिंदुस्तान को झकझोर दिया था।
स्पेशल ऑप्स
इस तरह की सच्ची घटनों को फिल्मी पर्दे के जरिए लोगों तक पहुंचाया गया है। संसद भवन में आतंकवादी हमले जैसे कई मुद्दे पर फिल्में और वेब सीरीज भी बन चुकी है। आईए डालते हैं इनपर एक नजर। साल 2020 में रिलीज हुई वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स संसद हमले पर बनी हैं। सीरीज में हुए आतंकी हमले के मास्टरमाइंड की तलाश में हिम्मत सिंह के रोल में के के मेनन ने बेहतरीन एक्टिंग का प्रदर्शन किया है। सीरीज में कई सीन आपको हमले के रियल अनुभव देख सकते है। इस वेब सीरीज को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
‘मुंबई डायरीज 26/11’
वेब सीरीज ‘मुंबई डायरीज 26/11’ में एक्टर मोहित रैना और एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा प्रमुख भूमिका में हैं। इस फिल्म में अस्पताल में डॉक्टरों का संघर्ष दिखाया गया है। इस हमले में आतंकियों ने दक्षिण मुंबई के कामा अस्पताल को भी निशाना बनाया था, लेकिन पुलिस जवानों ने उसे नाकाम कर दिया था।
‘स्टेज ऑफ सीज’
भारत के इतिहास संसद भवन के बाद सबसे बड़े आतंकी हमलों में से एक 26/11 अटैक भी है। जो मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुआ था। इस हमले में 300 से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। इस पर टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी की मशहूर वेब सीरीज ‘स्टेज ऑफ सीज’ सीजन 2 बनी हैं।
द लूमिंग टावर
साल 2018 में रिलीज हुई इस सीरीज ने एमी अवॉर्ड में कई खिताब अपने नाम किए थे। पूरी कहानी अमेरिकन खुफिया एजेंसी CIA और सुरक्षा एजेंसी FBI के बीच चल रही पॉलिटिक्स के बीच बुनी गई है। इस बीच अफगानिस्तान, लीबिया और अफ्रीकी देशों में अमेरिकी उच्चायोग पर हमले होते हैं।
मुंबई मेरी जान
साल 2008 में आई फिल्म मुंबई मेरी जान तो आपको याद होगी। इस फिल्म नें 2006 के लोकल ट्रेनो में हुए बम विस्फोटों के भयानक दृश्यों को दिखाया गया है। आतंकी हमलों की भयानकता और उन हमलों से हुए पीड़ितो के बड़े दयनीय दृश्य दिखाए गए है। इस फिल्म का डायेरेक्शन निशिकांत कामत ने किया था।