लीमा, पेरू में लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन करने का एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। दरअसल, पेरू में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कर्फ्यू लगाया गया है। इन नियमों को तोड़ने पर सजा या जुर्माने का प्रावधान है। इस दौरान यहां एक युवती ने कर्फ्यू का उल्लंघन किया और यहां तैनात पुलिस वाले ने उस पर जुर्माने के बजाए किस लेकर बरी कर दिया। मामला दब भी जाता, लेकन यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। वीडियो के वायरल होने पर मामला संज्ञान में आ गया। उक्त पुलिसकर्मी को संस्पेंड कर दिया गया है। बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए यूरोप समेत के कई मुल्कों में अब भी लॉकडाउन के उपबंध बरकरार है। पेरू में भी कोरोना के प्रसार को देखते हुए कर्फ्यू जारी है।
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक युवती और पुलिसकर्मी किस कर रहे थे तभी यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस वीडियो में युवती उक्त पुलिसकर्मी के नजदीक आती दिखती है, जबकि अधिकारी एक नोटपैड पर कोरोना नियमों के उल्लंघन को लेकर जानकारी लिखते दिख रहा है। हालांकि, कुछ पल के बाद पुलिसकर्मी और युवती दोनों एक दूसरे को किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को एक स्थानीय टीवी चैनल ने वायरल कर दिया। इसके बाद राजधानी लीमा में मिराफ्लोरेस जिले के मेयर ने पुलिसकर्मी को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया। पेरू के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उक्त युवती ने शारीरिक दूरी के नियमों का भी अतिक्रमण किया है। इसके साथ ही उसने मास्क हटाकर भी नियमों की अनदेखी की है।