- पेट्रोल-डीजल की कीमतों में जारी तेजी पर आज ब्रेक लग गया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज यानि मंगलवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है. बता दें कि अक्टूबर महीने में पेट्रोल 2.80 रुपये डीजल 3.30 रुपये महंगा हो चुका है. सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल 30 पैसे प्रति लीटर, डीजल 35 पैसे प्रति लीटर मुंबई में पेट्रोल 29 पैसे, डीजल 37 पैसे महंगा हुआ था. सोमवार को ही दूसरी ओर कोलकाता में पेट्रोल 29 पैसे, डीजल 35 पैसे चेन्नई में पेट्रोल 26 पैसे डीजल 33 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था.
चारों महानगर में पेट्रोल-डीजल के रेट
- दिल्ली पेट्रोल 104.44 रुपये डीजल 93.17 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई पेट्रोल 110.41 रुपये डीजल 101.03 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई पेट्रोल 101.79 रुपये डीजल 97.59 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता पेट्रोल 105.09 रुपये डीजल 96.28 रुपये प्रति लीटर
रोजाना तय होते हैं पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) कीमतों की समीक्षा के बाद प्रतिदिन पेट्रोल (Petrol Rate) डीजल के रेट (Diesel Rate) तय करती हैं. इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petrolium) हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petrolium) रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (diesel) की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं. पेट्रोल डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर का कमीशन अन्य चीजों को जोड़ने के बाद तेल का दाम दोगुना तक बढ़ जाता है.