- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में कोरोना के कोहराम और ऑक्सजीन संकट के बीच दम तोड़ते मरीजों के इतर 11 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अगर हम एक राष्ट्र की भावना से काम करेंगे तो संसाधनों की कोई कमी नहीं होगी.
उन्होंने कहा कि रेलवे और एयरफोर्स को लगाया गया है ताकि ऑक्सीजन टैंकर्स के पहुंचने में कम-से-कम समय लगे. इसके साथ ही, पीएम ने राज्य सरकारों से अनुरोध किया कि आवश्यक दवाओं और इंजेक्शन के जमाखोरों पर कड़ी कार्रवाई करे.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना की पहली लहर के दौरान भारत को इस आधार पर सफलता मिली क्योंकि उस दौरान हमारा एक साथ प्रयास और मिलीजुली रणनीति थी. उन्होंने दोहराया कि हमें उसी तरीके से चुनौतियों से निपटना होगा.
पीएम मोदी ने केन्द्र की तरफ से कोरोना की लड़ाई में राज्यों को पूर्ण समर्थन का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय भी राज्य सरकारों के साथ संपर्क में है और स्थिति की बेहद करीब निगरानी की जा रही है. इसके साथ ही, समय-समय पर राज्यों को आवश्यक सलाह जारी की जा रही है.