News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

PM मोदी की बड़ी घोषणा- सभी देशवासियों को केंद्र सरकार देगी मुफ्त वैक्सीन


  • नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं। इससे संबंधित जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने दी। प्रधानमंत्री पिछले वर्ष कोविड-19 वैश्विक महामारी फैलने के बाद से कई बार देश को संबोधित कर चुके हैं।

– सभी देशवासियों को केंद्र सरकार देगी मुफ्त वैक्सीनः PM मोदी

– कोरोना की दूसरी लहर से लड़ने में पूरी दुनिया से संसाधन जुटाए गएः PM मोदी

– प्रोटोकॉल का पालन कोरोना के खिलाफ सबसे प्रभावीःPM मोदी

– पीएम मोदी का राष्‍ट्र के नाम संबोधन शुरू, बीते 100 वर्षों में सबसे बड़ी महामारी

इस दौरान उन्होंने लोगों को सुझाव दिए तथा हालात के निपटने के लिए उनकी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी है। अपने संबोधनों में प्रधानमंत्री ने कई बार नई घोषणाएं भी की हैं।

अनलॉक होते राज्यों पर डालेंगे प्रकाश
प्रधानमंत्री मोदी के आज के संबोधन में भी यही कयास लगाए जा रहे हैं कि कोरोना से संबंधित संदेश देंगे। क्योंकि जिस तरीके से पिछले दिनों कोरोना के भयावह होते रुप के बाद अब थोड़ी स्थिति कंट्रोल में है। ऐसे में पीएम मोदी संभावित तीसरी लहर से सावधानी के तरीकों पर बात कर सकते हैं। इसके अलावा जिन राज्यों को अनलॉक किए जा रहे हैं वहां के लोगों के लिए भी पीएम संदेश दे सकते हैं।

टीकाकरण को लेकर कर सकते हैं ऐलान
बताया तो यह भी जा रहा है कि पीएम मोदी कोरोना से जंग में टीकाकरण के फायदे बता सकते हैं। साथ ही साथ लोगों को इसे बेझिझक लगाने के लिए प्रेरित भी कर सकते हैं। संभवत टीकाकरण डोज को लेकर ऐलान कर सकते हैं या फिर राज्यों में टीकाकरण की प्रक्रिया पर भी प्रकाश डाल सकते हैं।