News TOP STORIES पंजाब

पंजाब: 15 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, कुछ राहतें भी मिलीं, अब शाम छह बजे तक खुलेंगी दुकानें


  • पंजाब सरकार ने लॉकडाउन को 15 जून तक बढ़ा दिया है। हालांकि लोगों को कुछ राहतें भी दी गई हैं। इसमें शाम 6 बजे तक दुकानें खोली जा सकेंगी। 50 प्रतिशत स्टाफ के साथ निजी कार्यालय खोले जा सकेंगे। वहीं सप्ताह में शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक रात का कर्फ्यू लागू रहेगा। रविवार को भी नियमित कर्फ्यू जारी रहेगा।

शनिवार को पंजाब में कोरोना संक्रमण से हुई 79 मौतों में अमृतसर में 7, बठिंडा में 8, फरीदकोट में 1, फतेहगढ़ साहिब में 2, फाजिल्का में 6, फिरोजपुर में 2, गुरदासपुर में 3, होशियारपुर में 3, जालंधर में 5, कपूरथला में 3, लुधियाना में 5, मानसा में 1, मोगा में 1, मोहाली में 5, मुक्तसर में 5, पठानकोट में 4, पटियाला में 6, रोपड़ में 1, संगरूर में 7, एसबीएस नगर में 2 और तरनतारन में 2 शामिल हैं। संक्रमण के राज्य में 1907 नए मामले सामने आए हैं।