News TOP STORIES नयी दिल्ली बंगाल राष्ट्रीय

PM मोदी से थोड़ी देर में मिलेंगी बंगाल की CM ममता बनर्जी


  • नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी थोड़ी देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी. इससे पहले उन्होंने मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रहे कमलनाथ एवं आनंद शर्मा से मुलाकात की थी. तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनने के बाद बनर्जी सोमवार को अपने पांच दिवसीय दौरे पर पहली बार दिल्ली पहुंचीं. माना जा रहा है कि इस दौरान वह पेगासस मामले के साथ ही विपक्षी एकजुटता के एजेंडे पर आगे बढ़ेंगी.

तृणमूल सुप्रीमो का कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और विपक्षी दलों के कई अन्य नेताओं से मिलने का भी कार्यक्रम है. पश्चिम बंगाल में लगातार तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने वाली ममता बनर्जी का विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद यह पहला दिल्ली दौरा है.

ममता जाहिर तौर पर 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले राष्ट्रीय राजनीति में एक बड़ी भूमिका निभाने की कोशिश में है. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख बनर्जी 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा विरोधी दलों का गठबंधन बनाने की संभावनाओं को तलाशने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में विपक्षी नेताओं के साथ बातचीत करेंगी.