Latest News पंजाब

PSEB 12th Result : पंजाब बोर्ड 12वीं के तीनों स्ट्रीम के नतीजे कुछ देर में होंगे जारी,


  •  पीएसईबी 12वीं रिजल्ट 2021 का लंबे वक्त से इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं का इंतजार आज खत्म होने वाला है। पंजाब स्कूल एजूकेशन बोर्ड (PSEB 12th Result 2021) इंटरमीडिएट के परिणाम आज घोषित करेगा। पीएसईबी 12वीं रिजल्ट 2021 को दोपहर 2.30 बजे जारी किया जाएगा। ऐसे में जो भी छात्र इस साल 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन करवाए थे वो ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

गौरतलब है कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था। इसके बाद शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने कहा था कि पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (पीएसईबी) द्वारा 12वीं के नतीजों को सीबीएसई के पैटर्न पर तैयार किया गया है। शिक्षा मंत्री ने कहा था कि सरकारी, ऐडेड और प्राइवेट स्कूलों से कुल 3,08,000 स्टूडेंट्स ने कक्षा 12 की परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन किया था।

इस बार तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ –

पंजाब बोर्ड के सीनियर सेकेंड्री कक्षा के छात्र-छात्राओं को ध्यान देना चाहिए कि बोर्ड द्वारा साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम के लिए पीएसईबी 12वीं रिजल्ट 2021 की घोषणा की जाएगी।

ऐसे तैयार हुआ है रिजल्ट –

पंजाब बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट तैयार करने के लिए सीबीएसई का फॉर्मूला अपनाया है। बोर्ड ने 10वीं के पांच में से टॉप 3 स्कोर वाले विषयों को 30 प्रतिशत वेटेज देगा। जबकि 30 प्रतिशत वेटेज प्री बोर्ड, 11वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा को और 40 प्रतिशत अंक 12वीं के प्री बोर्ड, प्रैक्टिकल और इंटर्नल असेसमेंट से मिलेंगे।