Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

PTI Long March: इमरान खान का लान्‍ग मार्च शहबाज सरकार के लिए बन सकता है मुसीबत


नई दिल्‍ली । पाकिस्‍तान में राजनीतिक सरगर्मियां काफी तेज हो गई हैं। पीटीआई की सरकार को केंद्र से हटाने के लिए जिस तहर से पाकिस्‍तान डेमोक्रेटिक एलाइंस ने देश भर में रैलियां की थीं अब उसी राह पर इमरान खान भी चल रहे हैं। इमरान खान ने लाहौर से इस्‍लामाबाद तक का एक लान्‍ग मार्च शुरू कर दिया है। हालांकि इमरान खान ने कहा है कि ये सरकार को गिराने के मकसद से नहीं किया जा रहा है बल्कि लोगों को इस बात के लिए जागरुक करने के लिए किया जा रहा है जिससे आगे कभी कोई विदेशी ताकत देश की सरकार को गिराने में कामयाब न हो सके। उन्‍होंने ये भी कहा है कि देश के लोगों को अपनी सरकार को चुनने का अधिकार होना चाह‍िए, ये लान्‍ग मार्च इसलिए ही है।

PTI के मूवमेंट पर देश में बदलाव संभव

पीटीआई ने इस लान्‍ग मार्च को केन्‍या में मारे गए पत्रकार अरशद शरीफ को समर्पित किया है। इस लान्‍ग मार्च के बारे में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए पीटीआई नेता फव्‍वाद चौधरी ने कहा है कि यदि देशवासी वास्‍तव में देश में बदलाव चाहते हैं तो इस मार्च में शामिल हों। उन्‍होंने कहा कि पीटीाआई से ताल्‍लुक न रखने वालों का भी इस मार्च में स्‍वागत है। ये देश को बदलने के लिए है और ये बदलाव इमरान खान ही ला सकते हैं।

jagran

तो देश भी हो जाएगा बर्बाद

उन्‍होंने यहां तक कहा कि देश में बदलाव होगा या नहीं ये केवल इस बात पर निर्भर करता है कि ये लान्‍ग मार्च सफल होता है या फिर विफल। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पीएमएल-एन की नेता मरियम के उस बयान पर कड़ी नाराजगी जताई जिसमें कहा गया था कि पीटीआई इस लान्‍ग मार्च के जरिए लोगों का खून बहाना चाहती है। फव्‍वाद ने कहा कि यदि पीटीआई का ये आंदोलन विफल हो गया तो देश भी बर्बाद हो जाएगा।

आम चुनाव का ऐलान करने की मांग

इमरान खान का ये हकीकी आजादी मार्च लाहौर से शुक्रवार को सुबह 11 बजे शुरू हुआ है। इमरान खान को उम्‍मीद है कि इस लान्‍ग मार्च से घबराकर सरकार जल्‍द ही देश में आम चुनाव का ऐलान कर देगी। बता दें कि जब से इमरान खान पीएम पद से हटे हैं तभी से वो सरकार से आम चुनाव का ऐलान करने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार जानबूझकर ऐसा नहीं कर रही है, क्‍योंकि उसको अपनी हार का डर सता रहा है। इससे पहले इमरान खान ने 25 मई को भी इसी तरह का लान्‍ग मार्च आयोजित किया था। इसमें सुरक्षाकर्मियों को बल प्रयोग तक करना पड़ा था।

jagran

पूरी तरह से तैयार केंद्र सरकार

वहीं दूसरी तरफ शहबाज शरीफ सरकार ने भी इससे निपटने की तैयारी पूरी कर ली है। इस्‍लामाबाद में इसको देखते हुए 13 हजार सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है।इस्‍लामाबाद में पीटीआई का लान्‍ग मार्च 4 अक्‍टूबर को पहुंचेगा। इसको देखते हुए सरकार ने चप्‍पे चप्‍पे पर सुरक्षा व्‍यवस्‍था को कड़ा किया गया है। जगह-जगह फायर ब्रिगेड की गाडि़यां और सुरक्षा कर्मी मौजूद हैं। सरकार ने इसको देखते हुए सुरक्षाबलों और पीटीआई को भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। पीटीआई ने ये लान्‍ग मार्च शांतिपूर्ण करने का वादा किया है।