पुडुचेरी, । पुडुचेरी के एक मंदिर में रहने वाले एक हाथी का कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया। उपराज्यपाल तमिलिसाई साउंदराजन सहित बड़ी संख्या में लोगों ने श्री मनाकुला विनयागर मंदिर के 32 वर्षीय हाथी लक्ष्मी को श्रद्धांजलि अर्पित की। लक्ष्मी आज मंदिर मार्ग पर टहलने के दौरान अचानक गिर पड़ी और हृदय गति रुकने से उसका निधन हो गया।
1995 में एक उद्योगपति द्वारा लक्ष्मी नाम के हाथी को मंदिर परिसर को दान कर दिया गया था। यह हाथी भक्तों और विदेशी सैलानियों के बीच खासा लोकप्रिय हो गया था। यह हाथी यहां आने वाले भक्तों को आशीर्वाद देता था।
हाथी की देखभाल कर रहे सरकार के एक पशु चिकित्सक उस जगह पर मौजूद थे जहां उसे दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई।
उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआइ को बताया कि हाथी की सेहत ठीक थी। अचानक दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। यह हाथी पचीडरम कल्वे कॉलेज सरकारी माध्यमिक विद्यालय के पास सड़क पर गिर गया और उसकी मृत्यु हो गई।
मंदिर के ट्रस्टी बोर्ड के अध्यक्ष रामचंद्रन ने कहा कि हाथी को मुथियालपेट में मंदिर से संबंधित विशाल स्थल पर दफनाया जाएगा।
इंटरनेट मीडिया पर हाथी की मौत की खबर जंगल की आग की तरह फैलने के साथ ही केंद्र शासित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से लोग श्रद्धांजलि देने के लिए आए। लोगों ने हाथी के पार्थिव शरीर पर फूल बरसाने के साथ ही माल्यार्पण भी किया।
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया। क्रेन की मदद से एक ट्रक से हाथी के पार्थिव शरीर को उठाया गया।