Latest News नयी दिल्ली पंजाब

Punjab : पीएम मोदी की रैली पर फिर राजनीति विवाद,


अमृतसर/लुधियाना। Punjab Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 14 फरवरी को जालंधर में प्रस्तावित रैली पर फिर सियासत गर्मा गई है। लुधियाना के कांग्रेसी सांसद रवनीत बिट्टू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बयान देकर फिर विवादों में घिर गए हैं। 5 जनवरी को किसानों के विरोध के बाद सुरक्षा कारणों से प्रधानमंत्री मोदी को फिरोजपुर रैली छोड़कर जाना पड़ा था। इसके बाद 14 फरवरी को पीएम जालंधर में चुनावी रैली कर रहे हैं। इस पर रवनीत बिट्टू ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री हेलीकाप्टर या प्लेन से आएं, सड़क से आने पर उन्हें फिर वही समस्या हो सकती है।

फिर लोगों को उकसाने का काम किया जा रहाः चुघ

हालांकि सांसद बिट्टू के इस बयान पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा के महामंत्री तरुण चुघ ने कहा कि बिट्टू का यह बयान कांग्रेस की मानसिकता को दिखाता है। यह स्पष्ट दिखाता है कि किस तरह से पिछली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान खूनी षड्यंत्र रचा गया और अब एक बार फिर से लोगों को उकसाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि कांग्रेस सांसद को अपना इतिहास याद रखना चाहिए, कैसे उनकी पार्टी ने अकाल तख्त साहिब को तोड़ा और 1984 में हजारों बेकसूर सिखों के कत्लेआम किया। चुघ ने कहा कि इस बयान पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को को भी अपना स्टैंड स्पष्ट करना चाहिए। चुघ ने चुनाव आयाेग से कार्रवाई की मांग की है।

पंथक सीटें बसपा को दी, कहकर घिरे थे रवनीत बिट्टू

पूर्व सीएम बेअंत सिंह के पौत्र सांसद रवनीत बिट्टू गाहे बगाहे सुर्खियों में रहते हैं। जब अकाली दल और बसपा में सीटों को लेकर गठबंधन हुआ था तब भी वह विवादों में घर गए थे। उन्होंने अकाली दल पर आरोप लगाया था कि उसने सिखों की पंथक सीटें बसपा को दे दी हैं। बसपा ने इसका विरोध करते हुए इसकी शिकायत एससी आयोग में कर दी थी। बिट्टू ने माफी मांगकर इस मामले से पीछा छुड़ाया था।