News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Railway Budget : रेलवे को बड़ी सौगात, 3 साल में आएंगी न्यू जेनरेशन की 400 वंदे भारत ट्रेनें


नई दिल्ली, । केंद्रीय व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आम बजट (Union Budget 2022) पेश कर दिया है। इस आम बजट 2022 (Budget 2022-23) में रेलवे (rail budget) के लिए भी बजट जारी किया गया है। इस आम बजट में रेलवे को बड़ी सौगात मिली है। अगले 3 वर्षों के दौरान बेहतर दक्षता वाली 400 न्यू जनरेशन की वंदे भारत ट्रेनें (Vande Bharat trains) चलाई जाएंगी। अगले 3 वर्षों के दौरान 100 PM गति शक्ति कार्गो टर्मिनल विकसित किए जाएंगे। इसके अलावा मेट्रो सिस्टम (Metro) के निर्माण के लिए नए तरीकों का कार्यान्वयन किया जाएगा।

Railways Budget 2022 में क्या?

  • 3 साल में 400 वंदे मातरम ट्रेनें
  • शहरों में मेट्रो सिस्टम बेहतर किए जाएंगे
  • 3 साल में 100 कार्गो टर्मिनल बनाने की योजना
  • अर्बन ट्रांसपोर्ट को रेलवे के साथ जोड़ा जाएगा
  • छोटे किसानों के लिए रेलवे इंफ्रा का विस्तार किया जाएगा
  • पोस्टल और रेलवे का नेटवर्क बेहतर होगा
  • अगले तीन साल में इसे अमल में लिया जाएगा

वित्त मंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि 400 नई तकनीक से लैस वंदे भारत ट्रेनें (Vande Bharat trains) अगले 3 साल के दौरान शुरू कर दी जाएंगी। इसके अलावा 100 प्रधानमंत्री गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल (Prime Speed Shakti Cargo Terminal) भी इस दौरान विकसित किए जाने की योजना है। इसके साथ ही मेट्रो सिस्टम (Metro) को हाइटेक करने के लिए नए-नए इनोवेटिव रास्ते अपनाए जाएंगे।

25,000 किमी राष्ट्रीय राजमार्गों का विस्तार

व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बजट 2022 (Budget 2022) में राष्ट्रीय राजमार्गों के विस्तार को लेकर अहम घोषणा की। बजट 2022 (Budget 2022) के तहत 25,000 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों का विस्तार किया जाएगा।

पिछले बजट से जुड़ी बातें

आपको बता दें कि पिछले एक साल में 26 हजार 338 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है, जबकि पिछले साल केंद्र सरकार ने रेलवे के लिए रिकॉर्ड 1,10,055 करोड़ रुपये का आवंटन किया था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने 2021 में बजट (Budget 2021) में रेलवे (Railway) के लिए राष्ट्रीय रेल योजना 2030 का भी एलान किया था। पिछले साल बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा था कि भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने देश के लिए एक राष्ट्रीय रेल योजना 2030 तैयार की है, जिसका उद्देश्य हमारे उद्योगों के लिए परिवहन लागत को कम करना है।