News TOP STORIES नयी दिल्ली राजस्थान

Rajasthan: चुरू में रात के अंधेरे में ढहाया गया राम दरबार की मूर्तियों वाला प्रवेश द्वार


जयपुर। राजस्थान के चूरू जिले में स्थित प्रसिद्ध सालासर बालाजी मंदिर के पास सुजानगढ़-सालासर मुख्य मार्ग पर स्थित राम दरबार की मूर्तियों वाले पत्थर के प्रवेश द्वार को आधी रात बाद ढहा दिया गया। राम दरबार लगी मूर्तियों वाला प्रवेश द्वार जेसीबी और बुलडोजर से तोड़े जाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रवेश द्वार तोड़े जाने को लेकर लोगों में नाराजगी है। भाजपा नेताओं ने आंदोलन की चेतावनी दी है। इधर, केंदीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर कहा कि प्रभु श्रीराम को काल्पनिक बताने वाली कांग्रेस अपना अस्तित्व खतरे में देख मंदिर जाने का दिखावा करने लगी, लेकिन असलियत छिपाए नहीं छिपती। सुजानगढ़ में प्रवेश द्वार को गिराते हुए ध्यान में नहीं रखा गया कि वहां राम दरबार बना हुआ है। इस तरीके से कौन सच्चा हिंदू स्वीकार करेगा।

विधानसभा में उठाएंगे मामला

वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट किया कि कांग्रेस और सीएम अशोक गहलोत की नीति और नियत साफ है । एक वो हैं, जो श्री राम मंदिर बनाते हैं। दूसरे वो हैं, जो निष्ठुरता से तोड़ते हैं, जो श्री राम का नहीं हुआ, वह किसी के काम का नहीं है। इस बीच, भाजपा विधायक दल के उप नेता राजेंद्र राठौड़ ने आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा कि यह मुद्दा विधानसभा में उठाया जाएगा। उधर, गहलोत सरकार में नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि द्वार तोड़ने से पहले मूर्तियों को पहले उचित स्थान पर सुरक्षित ले जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि द्वार बनाकर मूर्ति फिर से स्थापित की जाएगी।