Latest News उत्तर प्रदेश मनोरंजन राष्ट्रीय लखनऊ

The Kashmir Files की टीम से मिले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


लखनऊ, । कश्मीरी पंडितों के पलायन और उस विभीषिका के दर्द को बयान करने वाली फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की टीम ने कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी के नेतृत्व में रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री, पल्लवी जोशी, अभिनेता अनुपम खेर, फिल्म के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल के साथ ही टीम के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। कश्मीर फाइल्स की टीम ‘द कश्मीर फाइल्स’ को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री किए जाने पर मुख्यमंत्री से आभार व्यक्त किया। इससे पहले टीम ने यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से भेंट की।

‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म से मुलाकात के बाद  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह फिल्म मजहबी कट्टरता व आतंकवाद की अमानवीय विभीषिका को निर्भीकता से प्रकट करती है। निःसंदेह यह चलचित्र समाज व देश को जागरूक करने का काम करेगा। ऐसी विचारोत्तेजक फिल्म निर्माण के लिए पूरी टीम को बधाई देता हूं।

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया था। विवेक रंजन अग्निहोत्री की निर्देशित यह फिल्म कई राज्यों में कर मुक्त की जा चुकी है। यह फिल्म बाक्स आफिस पर इतिहास रच रही है। दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म ने सिर्फ एक ही हफ्ते में 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म की रिलीज के वक्त इसकी शुरुआत बहुत ही सामान्य रही थी लेकिन फिर इसे माउथ पब्लिसिटी का जबरदस्त फायदा मिला और देखते ही देखते फिल्म के बिजनेस में जबरदस्त उछाल आ गया।