Latest News नयी दिल्ली राजस्थान राष्ट्रीय

Rajasthan: वसुंधरा राजे ने इशारों में साधा सचिन पायलट पर निशाना


जयपुर, । राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इशारों ही इशारों में कांग्रेस नेता सचिन पायलट पर निशाना साधा है। राजे ने एक कार्यक्रम के दौरान पायलट का नाम लिए बगैर कहा कि हे वो कितना ही दुष्प्रचार करलें, कितना ही षड्यन्त्र रच ले उनकी हर साजिश नाकाम होगी। उन्होंने कहा कि किसी भी अधर्मी को कभी राजयोग नहीं मिलता है।

बिना नाम लिए राजे ने साधा पायलट पर निशाना

गुरुवार को डूंगरपुर जिले में एक धार्मिक सभा में शामिल हुए बीजेपी नेता ने बिना किसी का नाम लिए या किसी प्रसंग का हवाला देते हुए कहा कि ईश्वर में आस्था रखनी चाहिए, फिर कोई आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।

इसके बाद वसुंधरा राजे ने ट्वीट किया, हमें उनकी चिंता नहीं है, उन्हें हमारी चिंता है। हमारी नाव के रक्षक, सुदर्शन चक्रधारी हैं।

विकट परिस्थितियों में चट्टान की तरह रहो डटे

इस दौरान वसुंधरा ने कहा कि भगवान ने कहा भी है कि विकट परिस्थितियों में चट्टान की तरह डटे रहो। कई अपने पराए हो सकते हैं। ईश्वर में आस्था और खुद में लड़ने की क्षमता रखो, फिर तुम्हारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। सब मिलकर भी तुम्हें परास्त नहीं कर सकते है, चाहे वो कितना ही दुष्प्रचार करले। कितना ही षड्यन्त्र रच ले उनकी हर साजिश नाकाम होगी। बाल ना बांका होगा जिसका रक्षक कृपा निधान।

सुदर्शन चक्रधारी को उनका रक्षक बताते हुए उन्होंने कहा कि कठिन परिस्थितियों में चट्टान की तरह खड़े रहो।  ईश्वर पर विश्वास और स्वयं में लड़ने की क्षमता रखो, तो कोई तुम्हारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

सच्चा भक्त विजयी होता है- राजे

राजे ने एक सच्चे और एक दुष्ट भक्त के बारे में एक कहानी भी सुनाई और निष्कर्ष निकाला कि कोई कितना भी साजिश रचे, सच्चा भक्त विजयी होता है।

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री पायलट द्वारा मंगलवार को जयपुर में एक दिन के उपवास पर बैठने के बाद उनके बयान सामने आया है।

पायलट, जो 2013 से 2018 तक भाजपा शासन के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख थे, ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे और पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान इसे चुनावी मुद्दा बनाया था।

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने दावा किया कि लोगों ने इस मुद्दे पर कांग्रेस को वोट दिया लेकिन पार्टी ने सत्ता में आने के बाद इन मुद्दों पर कोई कार्रवाई नहीं की।

वसुंधरा राजे हैं CM पद की प्रबल दावेदार

राजस्थान में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और उससे पहले ही वसुंधरा राजे पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रही हैं। पिछले महीने ही उन्होंने अपने जन्मदिन पर चुरू के सालासर बालाजी धाम में अपना शक्ति प्रदर्शन दिखाया था। इसके बाद भी वह लगातार जनता के साथ संपर्क कर रही हैं।

राजस्थान में बीजेपी से मुख्यमंत्री पद के चेहरे की रेस में वसुंधरा राजे सिंधिया प्रबल दावेदार हैं। वसुंधरा दो बार राजस्थान की सीएम रह चुकी हैं और तीसरी बार सीएम फेस बनने की कवायद में हैं।

अश्विनी वैष्णव भी CM पद की रेस में

वसुंधरा के अलावा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी सीएम फेस की दौड़ में है। पायलट की मांग चुनावी मुद्दा बनता है तो फिर वसुंधरा राजे के अरमानों को बड़ा झटका लग सकता है,  क्योंकि पार्टी फिर उनके चेहरे को आगे कर चुनावी मैदान में उतरने से बचेगी।