News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

आबकारी नीति घोटाला: संजय सिंह बोले- कोर्ट को गुमराह कर रही है जांच एजेंसी. सिसोदिया ने नहीं तोड़े फोन


नई दिल्ली, आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय बीते तीन दिनों से जांच एजेंसी ईडी पर हमलावर हैं। उन्होंने शुक्रवार को फिर से एजेंसी पर हमला करते हुए कहा कि ईडी और सीबीआई जिन 14 फोन को मनीष सिसोदिया द्वारा तोड़ देने की बात कह रही है, ये सभी फाेन जिंदा हैं और इसमें से पांच फोन सीबीआई और ईडी के पास हैं।

ईडी कर रही है गुमराह: संजय सिंह

उन्होंने कहा कि ईडी अदालत को गुुमराह कर रही है। उन्होने आरोप लगाया कि जिन 14 फोन की बात की जा रही है ये सभी फाेन मनीष सिसोदिया के नहीं बल्कि उनके यहां कर्मचारियों के हैं। इसमें इनके चालक, चपरासी और अन्य कर्मचारियों के हैं।

हमारी पार्टी के नेताओं न करें बदनाम: आप नेता

संजय सिंह ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार हमारे नेताओं को झूठे आरोप लगाकर बदनाम कर रही है।सीबीआई आर ईडी कह रही है कि मनीष सिसोदिया ने फोन नष्ट कर सुबूूत मिटा दिए हैं, जो निराधार है। उन्होंने कहा कि अगर हमारी पार्टी से इतनी ही नफरत है तो प्रधानमंत्री जी चौराहे पर बुलाकर हमारे नेताओं को जहर की पुड़िया दे दें या चौराहे पर बुलाकर गोली मरवा दें मगर ऐसे बदनाम ना करें।