Latest News नयी दिल्ली राजस्थान राष्ट्रीय

Rajasthan: सरवर चिश्ती ने पीएफआइ और एसडीपीआइ को मुस्लिमों का मददगार बताया


जागरण जयपुर। राजस्थान के अजमेर में स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के खादिम और अंजुमन सैय्यद जागदान के सचिव सरवर चिश्ती का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआइ) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया (एसडीपीआइ) को मुस्लिमों का मददगार बता रहा है।

कई मामलों पर विवादित बयान दे चुका है सरवर चिश्ती

वीडियो में भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा के साथ विवादित बहस करने वाला तस्लीम रहमानी, पीएफआइ का नेता अनीस और एसडीपीआइ का महासचिव मोहम्मद शफी भी नजर आ रहा है। वीडियो अजमेर दरगाह का बताया जा रहा है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि वीडियो कब का है। हालांकि यह माना जा रहा है कि वीडियो नुपुर शर्मा से जुड़े विवाद से पहले का है। सरवर चिश्ती ने विभिन्न मुद्दों पर कई बार भड़काऊ भाषणबाजी की है। इससे पहले 26 जून को अजमेर में सकल हिंदू समाज ने शांति मार्च निकाला था, तब भी सरवर का एक वीडियो सामने आया था ,जिसमें वह कह रहा था कि मुस्लिम समाज ने नुपुर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जुलूस निकाला था। लेकिन हिंदू समाज ने जुलूस क्यों निकाला है, इससे हमारी भावना आहत हुई है। मुस्लिम यह बिल्कुल बर्दास्त नहीं करेगा। उसने हिंदुओं की दुकानों से मुस्लिमों को सामान नहीं खरीदने के लिए भी कहा था।

पीएम मोदी को लेकर दिया था विवादित बयान 

करीब दस साल पहले सरवर चिश्ती ने कर्नाटक में पीएफआइ के एक कार्यक्रम में भाषण देते हुए नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की अटकलों पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि अगर मोदी पीएम बन गया तो कोई ताज्जुब नहीं होगा कि सभी मुसलमान आतंकी बन जाएं। इस पर कर्नाटक पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया था।